New Year Special Pizza Cup Recipe: न्यू ईयर पर बनाइये सुपरफास्ट स्पीड में पिज्ज़ा कप्स, मिनटों में फैमिली को दीजिए टेस्टी ट्रीट
New Year Special Pizza Cup Recipe: न्यू ईयर पर बनाइये सुपरफास्ट स्पीड में पिज्ज़ा कप्स, मिनटों में फैमिली को दीजिए टेस्टी ट्रीट

New Year Special Pizza Cups Recipe: न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जो मजा फैमिली के साथ आता है वो भला और कहां। लेकिन असल मजा तो तभी है जब सब साथ बैठकर टेस्टी ट्रीट को एंजॉय करें। तो ऐसी ही एक रेसिपी है पिज़्ज़ा कप। पिज़्ज़ा कप बहुत ही यमी होते हैं और चुटकियों में बन जाते हैं। फैमिली के बड़े मैंम्बर फटाफट सब्जी काट लें और बच्चों से किसी भी गिलास या ढक्कन से ब्रेड के सर्किल कटवा लीजिए और मिलकर बना लीजिए सुपर टेस्टी पिज़्ज़ा कप्स। और एक अच्छी बात बताएं कि ये पिज्ज़ा कप अप्पे पैन में ही बन जाएंगे वो भी महज़ 10-12 मिनट में। है न मजे की बात! तो चलिये जानते हैं पिज्ज़ा कप बनाने की स्टेप बाय स्टेप ईज़ी रेसिपी।
पिज्ज़ा कप बनाने के लिए हमें चाहिए
- ब्रैड-8 पीस
- टमाटर-1/2 कप, बारीक कटे
- शिमला मिर्च-1/4 कप,बारीक कटी प्याज-1/2 कप, बारीक कटी
- काॅर्न के दाने - 1/2 कप
- स्लाइस्ड ऑलिव्स-2 टेबल स्पून (ऑप्शनल)
- चिली फ्लेक्स-1 टी स्पून
- नमक-स्वादानुसार
- पिज़्ज़ा सॉस - 2 टेबल स्पून
- बटर-2 टेबल स्पून
- पिज़्ज़ा सीज़निंग-1 टी स्पून
- पिज़्ज़ा चीज़-1 कप, ग्रेटेड
पिज्ज़ा कप ऐसे बनाएं
1. एक बर्तन में बारीक कटी शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, काॅर्न के दाने, ऑलिव्स, चिली फ्लेक्स, नमक, पिज़्ज़ा सीजनिंग,पिज़्ज़ा साॅस, ग्रेट किया हुआ आधा चीज़ मिक्स करें।
2. एक ब्रेड लें और उसे बेलन से पतला बेल लें। इसे सर्कल में काट लें। अब इसके ऊपर बटर लगा दें। इसी तरह बाकी के ब्रेड स्लाइस भी तैयार कर लें।
3. अब अप्पे पैन लें। ब्रेड के स्लाइस में जिस तरफ से हमने बटर लगाया था उसे नीचे की तरफ रखते हुए सभी अप्पे कैविटी में सेट कर दें।
4. अब सभी कप में अच्छी तरह से फिलिंग भर दें। ऊपर से थोड़ा-थोड़ा चीज़ डालें और लो फ्लेम पर पिज़्ज़ा कप को ढंक कर पकाएं।
5. जब चीज़ अच्छी तरह मेल्ट हो जाए और ब्रेड से बना पिज़्ज़ा बेस सुनहरा और क्रंची हो जाए तो गैस बंद कर दें।
6. टेस्टी पिज़्ज़ा कप्स बनकर तैयार हैं। अपनी फैमिली के साथ इनका मज़ा लीजिए।
