Begin typing your search above and press return to search.

Mishri Wala Amla Murabba Recipe: मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा बनाइए इस विधि से, लंबे चलेंगे, बहुत बढ़िया बनेंगे...

Mishri Wala Amla Murabba Recipe: मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा बनाइए इस विधि से, लंबे चलेंगे, बहुत बढ़िया बनेंगे...

Mishri Wala Amla Murabba Recipe: मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा बनाइए इस विधि से, लंबे चलेंगे, बहुत बढ़िया बनेंगे...
X
By Divya Singh

Mishri Wala Amla Murabba Recipe: आंवले का मुरब्बा बनाने के लिए आप भी शक्कर का इस्तेमाल करते हों तो इस बार इसे मिश्री के साथ बनाकर देखिए। स्वाद तो बेमिसाल आएगा ही, मुरब्बा लंबा टिकेगा भी। साथ ही शक्कर के बजाय मिश्री के साथ बना मुरब्बा हेल्दी भी ज्यादा होगा। क्योंकि मिश्री शक्कर का अनरिफाइंड रूप है। तो चलिए जानते हैं कि मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा कैसे बनाते हैं।

मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा बनाने के लिए हमें चाहिए

  • आंवला - 1 किलो
  • मिश्री-1 किलो
  • नींबू - 1
  • काला नमक-स्वादानुसार
  • पानी - आवश्यकतानुसार

मिश्री वाला आंवले का मुरब्बा ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले आंवलों को अच्छी तरह धो लें और उन्हें एक दिन के लिए पानी में भिगो दें।

2. अगले दिन एक बर्तन में पानी गर्म करें। आंवले को पानी में अधिकतम 5 मिनट के लिए उबालें और इन्हें तुरंत पानी से निकाल लें। ठंडा होने पर इन्हें कांटे से गोद लें।

3. अब धागे वाली मिश्री को कूट लें और उसके बाद इसे मिक्सर ग्राइंडर में पाउडर बना लें।

4. अब एक कड़ाही लें। उसमें आंवले और मिश्री को एक साथ चढ़ा दें। करीब आधा गिलास पानी डालें और इसे एक तार की चाशनी बनने तक पकाएं। अब आंच कम करें और काला नमक डालकर चलाएं। नींबू का रस भी डालें। नींबू का रस डालने से मुरब्बा खिला-खिला बनेगा, उसकी रंगत अच्छी रहेगी और स्वाद भी बढ़िया आएगा। साथ ही यह लंबा टिकेगा भी। आंच बंद कर दें।

5. बस आपका आंवले का मुरब्बा तैयार है। इसे ठंडा करें और एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और जब जी चाहें खाएं। आंवले का मुरब्बा आपकी आंखों और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहेगा।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story