Begin typing your search above and press return to search.

Methi Bajra Paratha Recipe: सर्दियों में जरूर खाइए मेथी बाजरा पराठा, स्वाद के साथ शरीर को मिलगा ज़बरदस्त पोषण...

Methi Bajra Paratha Recipe: सर्दियों में जरूर खाइए मेथी बाजरा पराठा, स्वाद के साथ शरीर को मिलगा ज़बरदस्त पोषण...

Methi Bajra Paratha Recipe: सर्दियों में जरूर खाइए मेथी बाजरा पराठा, स्वाद के साथ शरीर को मिलगा ज़बरदस्त पोषण...
X
By Divya Singh

Methi Bajra Paratha Recipe: सर्दी के मौसम में मेथी भाजी और बाजरे के आटे जैसी दो बहुत ही ज़बरदस्त पौष्टिक चीज़ों के मेल से मेथी बाजरा पराठा बनाकर ज़रूर खाइए। हाई फाइबर से भरपूर बाजरे के आटे का सर्दियों में सेवन बहुत फायदेमंद होता है।फिर इसमें मेथी का स्वाद, अजवाइन समेत मसालों की खुशबू इसे और खास बना देती है। इन पराठों को थोड़ा मोटा बेलकर और कड़क सेंककर सिलबट्टे में पिसी धनिया टमाटर की चटनी के साथ खाया जाए तो एकदम मज़ा ही आ जाता है। तो चलिए जानते हैं मेथी बाजरा पराठे की रेसिपी।

मेथी बाजरा पराठा बनाने के लिए हमें चाहिए

  • बाजरे का आटा-डेढ़ कप
  • गेहूं का आटा-1/2 कप
  • उबला आलू-1
  • मेथी के पत्ते - 2 कप,बारीक कटे
  • प्याज-1-बारीक कटा
  • हरी मिर्च-2
  • काली मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून
  • हल्दी - 1/2 टी स्पून
  • अदरख-1 टी स्पून, बारीक कटी
  • तिल-1 टेबल स्पून
  • हरा धनिया - मुट्ठी भर, बारीक कटा
  • नमक-स्वादानुसार
  • अजवाइन-1टी स्पून
  • काला नमक-चुटकी भर
  • पानी-आवश्यकतानुसार
  • घी या तेल-पराठा सेंकने और मोयन के लिए

मेथी बाजरा पराठा ऐसे बनाएं

1. एक बड़ी थाली लें। इसमें बाजरा का आटा और गेहूं का आटा मिक्स करें।

2. अब आटे में उबला आलू मसल कर डालें। साथ ही कटे हुए मेथी के पत्ते, बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरख, तिल और सभी मसाले मिलाएं।

3. अब इसमें दो टेबल स्पून मोयन डालें।आप तेल या पिघले हुए घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंध लें। आटा न बहुत नर्म हो न सख्त।

5. अब तवा गर्म करें। सामान्य पराठे से थोड़े बड़े आकार की लोई लें और सूखा आटा डस्ट कर पराठा बेल लें। इसे तवे पर घी या तेल के साथ दोनों तरफ से करारा सेंक लें। धनिया- टमाटर की चटनी के साथ इनका मज़ा लें।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story