Mom Recipe for tiffin series 15 : Leftover Rice से बनाएं "राइस अप्पे", स्कूल टिफिन के लिए परफेक्ट Option
Rice Appe : राइस अप्पे बनाने के लिए आप रात के बचे हुए चावलों के साथ कटी हुई मनपसंद सब्जियों का यूज कर सकते हैं।
Leftover Rice Appe Recipe: राइस अप्पे का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होता है। अगर हर रोज एक सवाल आपको परेशान करता है कि आज बच्चों के स्कूल टिफिन में ऐसा क्या बनाएं जो झटपट बनने के साथ हेल्दी और टेस्टी भी हो तो आप राइस अप्पे की ये ईजी रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।
राइस अप्पे बनाने के लिए आप रात के बचे हुए चावलों के साथ कटी हुई मनपसंद सब्जियों का यूज कर सकते हैं। राइस अप्पे का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होता है। आप इस रेसिपी को हरी चटनी या सॉस के साथ परोस सकती हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं राइस अप्पे।
सामग्री-
-1/2 कप बचे हुए चावल
-2 बड़े चम्मच दही
-2 हरी मिर्च
-6 से 8 करी पत्ते
-2 बड़े चम्मच धनिया
-3 बड़े चम्मच पानी
-2 बड़े चम्मच सूजी
-2 बड़े चम्मच टमाटर
-2 बड़े चम्मच पत्ता गोभी
-2 बड़े चम्मच गाजर
-2 बड़े चम्मच शिमला मिर्च
-2 बड़े चम्मच धनिया
-नमक स्वाद अनुसार
-1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
अप्पे बनाने का तरीका-
बचे हुए चावलों से अप्पे बनाने बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी में रात के बचे हुए चावल, दही, हरी मिर्च, करी पत्ता, धनिया और थोड़ा सा पानी डालकर उसे पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस बैटर को एक कटोरे में निकालकर उसमें थोड़ी सी सूजी डालें, साथ में कटी हुई सब्जियां पत्ता गोभी,गाजर,शिमला मिर्च, धनिया पत्ती, टमाटर, नमक और चाट मसाला डालकर सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करके एक गाढ़ा बैटर तैयार कर लें। इसके बाद अप्पे पैन को गर्म करके उसको तेल से थोड़ा ग्रीस करके उसमें अप्पे का बैटर डालकर उसे ढककर धीमी आंच पर पकने दें। अप्पे जब एक साइड से पक जाएं तो उसे दूसरी साइड से भी ऐसे ही ढककर धीमी आंच पर पकने दें। लीजिए आपके टेस्टी राइस अप्पे बनकर तैयार हैं।