Begin typing your search above and press return to search.

Gajar-Mooli Lachchha Salad Recipe: गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाएगा, पाचन भी ठीक रखेगा गाजर-मूली लच्छा सलाद...

Gajar-Mooli Lachchha Salad Recipe: गाजर और मूली को सर्दी के मौसम में सलाद के रूप में खूब शौक से खाया जाता है। लेकिन यकीन मानिए कि गर्मी में भी इनका सेवन बेहद फायदेमंद है।

Gajar-Mooli Lachchha Salad Recipe: गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाएगा, पाचन भी ठीक रखेगा गाजर-मूली लच्छा सलाद...
X

Gajar-Mooli Lachchha Salad Recipe

By Divya Singh

Gajar-Mooli Lachchha Salad Recipe: आमतौर पर गाजर और मूली को सर्दी के मौसम में सलाद के रूप में खूब शौक से खाया जाता है। लेकिन यकीन मानिए कि गर्मी में भी इनका सेवन बेहद फायदेमंद है। गाजर और मूली में भरपूर पानी होता है इसलिये इनसे बना सलाद हमें डिहाइड्रेशन से बचाता है। और इनमें मौजूद भरपूर फाइबर हमारे पाचन को ठीक रखता है। साथ ही रोगाणुओं के हमले से बचाता है।फिर सबसे खास बात इसका टेस्ट भी एकदम हटकर होता है। तो चलिए बनाते हैं गाजर-मूली लच्छा सलाद।

गाजर-मूली लच्छा सलाद बनाने के लिए हमें चाहिए

  • मूली- 1 बड़ी
  • गाजर - 2
  • अदरख - 1 इंच का टुकड़ा
  • हरी मिर्च - 2
  • नींबू का रस - एक टी स्पून
  • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून, बारीक कटा
  • भुना जीरा पाउडर - 1/2 टी स्पून
  • नमक-स्वादानुसार

गाजर-मूली लच्छा सलाद ऐसे बनाएं

1. मूली और गाजर को अच्छी तरह रगड़ कर धो लीजिए और दोनों किनारे काट कर अलग कर दीजिए। अब इन्हें कीस लीजिए।

2. अदरख को धो कर छील लीजिए और इसे भी कीस लीजिए।

3. हरी मिर्च को बारीक काट लीजिए। हरा धनिया को धोकर बारीक काट लीजिए।

4. अब किसी हुई गाजर-मूली में अदरख, हरी, मिर्च, नमक, जीरा पाउडर और नींबू का रस डालकर सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कीजिये। अब सलाद को एक सर्विंग प्लेट में निकालिए और धनिया पत्ती से सजाइए। पांच मिनट फ्रिज़ में रखकर सर्व कीजिए।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story