Begin typing your search above and press return to search.

Chilli Garlic Paneer Nuggets Recipe: मिनटों में बनाना हो रेस्टोरेंट जैसा नाश्ता तो बनाएं चिली गार्लिक पनीर नगेट्स, पढ़िए रेसिपी...

Chilli Garlic Paneer Nuggets Recipe: मिनटों में बनाना हो रेस्टोरेंट जैसा नाश्ता तो बनाएं चिली गार्लिक पनीर नगेट्स, पढ़िए रेसिपी...

Chilli Garlic Paneer Nuggets Recipe: मिनटों में बनाना हो रेस्टोरेंट जैसा नाश्ता तो बनाएं चिली गार्लिक पनीर नगेट्स, पढ़िए रेसिपी...
X
By Divya Singh

Chilli Garlic Paneer Nuggets Recipe: रेस्टोरेंट जैसा बढ़िया नाश्ता करने का मन हो तो बच्चों के साथ मिलजुलकर घर में चुटकियों में बनाइए चिली गार्लिक पनीर नगेट्स। खेल-खेल में बनने वाला चिली गार्लिक पनीर नगेट्स सबको बहुत पसंद आएगा। किसी को पनीर के क्यूब्स काटने का काम दें तो किसी को सामान इकट्ठा करने का। सबका सहयोग होगा तो साथ बैठकर चिली गार्लिक पनीर नगेट्स खाने का मज़ा भी दोगुना हो जाएगा। आइए जानते हैं इसे बनाना कैसे है...।

चिली गार्लिक पनीर नगेट्स बनाने के लिए हमें चाहिए

  • मैरीनेट करने के लिए
  • पनीर - 250 ग्राम
  • अदरख-लहसुन का पेस्ट- 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
  • काली मिर्च पाउडर - 1/4 स्पून
  • नमक-स्वादानुसार
  • रेड चिली साॅस-1 टी स्पून
  • हरा धनिया-2 टेबल स्पून
  • नींबू का रस- 1टी स्पून

घोल बनाने के लिए

  • कॉर्न फ्लोर-1/4 कप
  • मैदा - 2 टेबल स्पून
  • काली मिर्च पाउडर-1/4 टी स्पून
  • नमक-1/4 स्पून
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • अन्य सामग्री
  • ब्रैड क्रम्ब्स- 1/2 कप
  • तेल - तलने के लिए

चिली गार्लिक पनीर नगेट्स ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले एक गहरे कटोरे में अदरक-लहसुन का पेस्ट,लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, रेड चिली साॅस, हरा धनिया, नींबू का रस और नमक डालें। सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

2. पनीर क्यूब्स को तैयार पेस्ट में डालें और अच्छी तरह कोट करें। इसे 20 मिनट के लिये फ्रिज में रख दें।

3. एक दूसरे बाउल में काॅर्नफ्लोर, मैदा और पानी का गाढ़ा मिश्रण बनाएं। इसमें चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और नमक भी डालें।

4. अब एक पैन में तेल गर्म करें। फिर मैरिनेट किए हुए पनीर को तैयार मैदे के घोल में डिप करें और ब्रेड क्रम्ब्स में रोल कर गर्म तेल में छोड़ दें। एक बार में चार-पांच नगेट्स तलें। आंच मध्यम हो। एक तरफ से अच्छी रंगत आने पर हल्के हाथों से पलट दें। दोनों तरफ से सुनहरा-भूरा होने तक तलें और पेपर टाॅवेल में निकालें। एकदम रेस्टोरेंट जैसे चिली गार्लिक पनीर नगेट्स बन कर तैयार हैं। साॅस या मेयो के साथ सपरिवार इनका आनंद लें।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story