Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO बदल गये केजरीवाल : तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त…तीन बदले हुए दिखे अंदाज…..टोपी, गाना, स्वेटर सबकुछ बदल गया… देखिये

VIDEO बदल गये केजरीवाल : तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त…तीन बदले हुए दिखे अंदाज…..टोपी, गाना, स्वेटर सबकुछ बदल गया… देखिये
X
By NPG News

नयी दिल्ली 16 फरवरी । अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान उनका अंदाज बदला-बदला सा लगा। उनके भाषण में भी सहयोगात्मक छाप दिखायी दी, तो वहीं गाने से लेकर टोपी तक में बदलाव रहा। 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल ने टोपी के साथ शपथ ली थी, लेकिन इस बार उनकी टोपी, स्वेटर और गाना तक बदला हुआ था।

दरअसल साल 2013 और 2015 में जब उन्होंने शपथ ली थी, तो उनके स्वेटर का रंग गहरा नीला हुआ करता था….लेकिन इस बार जब वो बतौर सीएम हैट्रिक बना रहे थे, तो उनके स्वेटर का रंग मैरून कलर का था।

यही नहीं 2013 और 2015 दोनों बार शपथ लेते वक्त उनके सर पर आम आदमी पार्टी की टोपी हुआ करती थी, लेकिन इस बार वो टोपी भी उनके सर पर नहीं दिखी।

तीसरा बदलाव जो दिखा वो उनके गाने में दिखा। 2013 और 2015 में जब उन्होंने शपथ के बाद दिल्ली की जनता को संबोधित किया था, तो उनके गाने के बोल थे…” इंसान का हो इंसान का भाईचारा…यही पैगाम हमारा….यही पैगाम हमारा”….लेकिन जब आज तीसरी बार जब वो संबोधन दे रहे थे, उनके गाने के बोल थे… ” हम होंगे कामयाब…हम होंगे कामयाब…हम होंगे कामयाब एक दिन….मन में है विश्वास…पूरा विश्वास”

हालांकि संबोधन के दौरान कुछ झलक तो उनकी पुराने केजरीवाल की दिखाई दी, लेकिन कई अंदाज बिल्कुल नये लगे। हो सकता हो ये प्रशांत किशोर का मॉडल हो, जिसने दिल्ली में तीसरी बार सत्ता दिलाने में केजरीवाल की मदद की है।

Next Story