Begin typing your search above and press return to search.

KBC 12 : 3 लाख से गिरकर महज 10 हजार ही जीत पाई अवंति…..जानिये किस सवाल पर फंसकर गंवाई अपनी किस्मत…..क्या था सही जवाब

KBC 12 : 3 लाख से गिरकर महज 10 हजार ही जीत पाई अवंति…..जानिये किस सवाल पर फंसकर गंवाई अपनी किस्मत…..क्या था सही जवाब
X
By NPG News

रायपुर 2 अक्टूबर 2020। क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में एक बेहद सांसे रोकने वाला मुकाम चौथे एपिसोड में देखने को मिला. हॉटसीट पर अपनी किस्मत आजमाने आईं कंटेस्टेंट अवंति 3 लाख तक पहुंचे के बाद सिर्फ 10 हजार रुपए की राशि की अपने साथ ले जा सकी. अवंती ने जहां 5वें सवाल पर ही अपनी दो-दो लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली थीं वहीं 10वें सवाल पर उन्हें रिस्क लेना बहुत भारी पड़ गया. 10 वें सवाल का गलत जवाब देने के कारण अवंति 3 लाख से गिरकर महज 10 हजार ही जीत पाईं।

हॉटसीट पर आते ही अवंति ने पति मजेदार शिकायतें की तो अमिताभ हैरान रह गए. हालांकि वो शो में ज्यादा टिक नहीं सकीं और 10 हजार जीतकर आउट हो गईं.
अवंती ने 5वें सवाल पर ही अपनी दो-दो लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली थीं. उनसे पूछे गए सवाल कुछ इस तरह हैं-

1- संख्यायों में इनमें से कौन का समूह, एक हिंदी मुहावरे का हिस्सा है, जिसका मलतब है भाग जाना-
इसका सही जवाब है- नौ दो ग्यारह
2- इनमें से कौन का मसाला गरम मसाले में नहीं होता-
इसका सही जवाब है- हल्दी

3- हमें उस प्रसिद्ध कहानी से क्या सीख मिलती है, जिसमें एक आदमी अपने बेटों को लकड़ी का गठ्ठर तोड़ने के लिए कहता है?
इसका सही जवाब है- एकता में बल है

4- इस जानवर को इसकी किस प्रकार की गतिविधि के लिए जाना जाता है?
इस सवाल में अवंती को एक कंगारू जानवर की तस्वीर दिखाई गई
इसका सही जवाब है- कूदने

5- इनमें से किस राजनीतिक दल का गठन सबसे बाद में हुआ
इसका सही जवाब है- आम आदमी पार्टी

अवंति इस सवाल पर अटक गईं और फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया

इसके बाद उनके सामने जो सवाल आया, वो ये है-
बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक, इनमें से किस स्थल को बाबा धाम या बैद्यनाथ धाम भी कहा जाता है?
इस सवाल पर उन्होंने फिर से वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इसका सही जवाब मिला- देवघर

6- इनमें से कौन का राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
इसका सही जवाब है- अरुणाचल प्रदेश

7- अवनींद्र नांथ टैगोर द्वारा बनाए गए किस जाने-माने चित्र में एक महिला चित्रित है जिसके चार हाथों में किताब, धान की पुली, सफेद वस्त्र और माला है?
इसका सही जवाब है- भारत माता

8- यह गाना जिस फिल्म का है, वह किसके जीवन से प्ररित है?
इस सवाल में अवंती को दीपिका पादुकोण की एक फिल्म ‘छपाक’ का गाना दिखाया गया
इसका सही जवाब है- लक्ष्मी अग्रवाल

9- 2019 में नेपल्स में आयोजित वर्ड यूनिवर्सिटी गेम में इनमें से किसने अपने खेल में स्वर्ण पदक जीता?
इस सवाल के लिए अवंती ने अपनी तीसरी लाइफलाइन – 50-50 का इस्तेमाल की और इसके
दुती चंद्र

10-द चाइल्ड इस द फादर ऑफ ए मैन ये प्रसिद्ध वाक्य किसने कहा?
इसका जवाब अवंती ने विलियम ब्लेक दिया. जो कि गलत निकला

इसी सवाल का गलत जवाब देकर अवंती शो से आउट हो गईं. अगर आपको पता नहीं तो बता दें कि इसका सही जवाब है- .विलियम वर्ड्सवर्थ

Next Story