कवर्धा मामला VIDEO: राजभवन पहुंचे भाजपा नेता… राज्यपाल से लगाई न्यायिक जांच की गुहार, जिला-प्रशासन पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

रायपुर 08 अक्टूबर 2021। कवर्धा में दो पक्षों के बीच का विवाद शुक्रवार को राजभवन पहुंच गया। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले। घटना की न्यायिक जांच की मांग की। भाजपा नेताओं ने कहा कि कवर्धा जिला शुरू से ही राजनैतिक और सामाजिक सौहार्द्र का केंद्र रहा है। पिछले 2-3 साल से वर्ग विशेष द्वारा जान-बूझकर सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जो घटना घटी उसे शांतिपूर्वक हल निकालने के बजाय एक वर्ग हथियार लेकर घूमता रहा, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाजपा ने इस मामले में संबंधित पक्ष की निशर्त रिहाई की मांग की है। साथ ही जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं ने आशंका जताई कि यदि ऐसी घटनाओं को नहीं रोका गया तो शांति के टापू के रूप में मशहूर छत्तीसगढ़ में अशांति छा जाएगी। नेताओं ने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की क्या भूमिका थी। किस तरह अफसरों ने राजनीतिक दल की तरह भाजपा पर आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडेय, शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के साथ कवर्धा के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बता दें कि कवर्धा में दो समूहों के बीच विवाद के बाद कर्फ्यू लगानी पड़ी। इस मामले में सांसद पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक समेत 14 के खिलापफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना का जायजा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में विधायकों का दल कवर्धा गया था, लेकिन उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया। विधायक चंद्राकर और शर्मा को कवर्धा में घुसने नहीं दिया गया। दोनों विधायकों ने थाने में आईजी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।