Begin typing your search above and press return to search.

कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत

कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत
X
By NPG News

नईदिल्ली 10 जून 2020। भारत ने लॉर्ड्स पर अपनी पहली टेस्ट जीत दस जून को ही हासिल की थी। इस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाकर लॉर्ड्स में शतकों की हैट्रिक पूरी की थी। वह इस ऐतिहासिक मैदान पर लगातार तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले उन्होंने 1979 में 103 और 1982 में 157 रन की पारियां इस मैदान पर खेली थी।

लेकिन उनकी इस उपलब्धि पर कपिल देव की 10 गेंदों पर खेली गई नाबाद 23 रन की पारी हावी हो गई थी। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 78 रन था जो मोहम्मद अजहरुद्दीन के रन आउट होने से पांच विकेट पर 110 रन हो गया। कपिल ने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा और चार चौकों के अलावा बायें हाथ के स्पिनर फिल सिमंड्स पर विजयी छक्का लगाया।

आखिरकार कपिल देव को ही ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट भी लिए थे। इस मैच में कपिल ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने ग्राहम गूच (114) और डेरेक प्रिंगल (63) की पारियों के बावजूद पहली पारी में 294 रन बनाये। भारत की तरफ से चेतन शर्मा ने पांच और रोजर बिन्नी ने तीन विकेट लिए।

भारतीय टीम ने वेंगसरकर के शतक और मोहिंदर अमरनाथ (69) के अर्धशतक की मदद से 341 रन बनाकर 47 रन की बढ़त ली। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन पर आउट हो गई और इस तरह से भारत को पांचवें और अंतिम दिन 134 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने पांच विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने इसके बाद लीड्स में दूसरा टेस्ट 279 रन के विशाल अंतर से जीतकर इंग्लैंड में पहली बार सीरीज जीती थी। बर्मिंघम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। जहां तक लॉर्ड्स में भारतीय रिकॉर्ड का सवाल है तो उसने इस मैदान पर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल दो मैचों में उसे जीत मिली है

Next Story