Begin typing your search above and press return to search.

कनिका कपूर की तीसरी बार भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हो रहा धीरे धीरे सेहत में सुधार….

कनिका कपूर की तीसरी बार भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हो रहा धीरे धीरे सेहत में सुधार….
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 मार्च 2020। पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख और कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. आरके सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कनिका का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। वह भी पॉजिटिव आया है, जबकि कोरोना वार्ड में गुरुवार को लक्षण के आधार पर भर्ती किया गए संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कोरोना वार्ड के बाहर बनाये गये टी वन स्टेज में शुक्रवार को दर्जनभर से अधिक संदिग्ध पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने लक्षण पूछने और देखने के बाद जांच की जरूरत न बताते हुए घर भेज दिया। इनमें से छह को 14 दिन तक एकांत में रहने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बावजूद उसकी दो बार जांच कराई जाएगी जब यह दोनों बार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।

कनिका का दूसरी आज कोरोना टेस्ट 24 मार्च को कराया गया था। जांच रिपोर्ट में वायरल लोड ज्यादा होने की पुष्टि हुई थी। पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने उस समय बताया था कि कोरोना वार्ड में भर्ती कनिका का इलाज इमरजेंसी मेडिसिन, पलमोनरी मेडिसिन समेत अन्य कई विभागों के डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। इस वार्ड को चार जोन में बांटा गया है। समूचे क्षेत्र को आइसोलेटेड किया गया है। ताकि कोरोना का संक्रमण संस्थान के अन्य किसी के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को न हो।

Next Story