Begin typing your search above and press return to search.

कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले देंगे इस्तीफा…या कांग्रेस के सभी विधायक करेंगे रिजाइन….या फिर कुछ और ….. मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर लग रही है अटकलें…. अब से कुछ देर सीएम की प्रेस कांफ्रेंस

कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले देंगे इस्तीफा…या कांग्रेस के सभी विधायक करेंगे रिजाइन….या फिर कुछ और ….. मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर लग रही है अटकलें…. अब से कुछ देर सीएम की प्रेस कांफ्रेंस
X
By NPG News

भोपाल 20 मार्च 2020। मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे पर आज पर्दा गिर जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन उससे पहले अटकलों का बाजार गरम है। मुख्यमंत्री कमलनाथ अब से कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ फ्लोर टेस्ट के पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.। एक खबर ये भी है कि कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ इस्तीफा देकर प्रदेश में मध्यावधि चुनाव का रास्ता तैयार कर सकते हैं….और एक कयास ये भी है कि बीजेपी के विधायकों को लेकर भी बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

हालांकि इस सस्पेंस पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है. कि आखिर इस प्रेस कांफ्रेंस में कमलनाथ क्या कुछ कहना चाहते हैं या फिर क्या कुछ करना चाहते हैं। हालांकि इस्तीफे को लेकर बीजेपी के विधायक और सरकार के सूत्र इनकार कर रहे हैं। हालांकि जो खबरें आ रही है कि उसके मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे राजभवन पहुंच सकते हैं और अपना इस्तीफा दे सकते हैं।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इस मामले को लेकर कल कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। 9 अलग-अलग बिंदूओं पर फैसला दिया गया था। जिसमें शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने… हाथ उठाकर बहुमत परीक्षण कराने और कार्रवाई की वीडियोग्राफी सहित शांतिपूर्वक कार्रवाई करने जैसे अलग-अलग निर्देश दिये थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही आज फ्लोर टेस्ट कराया जा रहा है।

Next Story