Begin typing your search above and press return to search.

पत्रकार रजत शर्मा ने तब्लीगी जमात की तारीफ की, तो ट्वीटर पर ट्रोलर्स ने जमकर की खिंचाई…. अरनब ने भी लिखी रि-ट्वीट में ये बात …

पत्रकार रजत शर्मा ने तब्लीगी जमात की तारीफ की, तो ट्वीटर पर ट्रोलर्स ने जमकर की खिंचाई…. अरनब ने भी लिखी रि-ट्वीट में ये बात …
X
By NPG News

नयी दिल्ली 26 अप्रैल 2020। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ और सीनियर जर्नलिस्ट रजत शर्मा तब्लीगी जमात की तारीफ कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं। रजत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि

“तब्लीगी जमात के लोगों ने एक नेक काम किया है. झज्जर के हॉस्पिटल में जो 129 ठीक हो गए उनमें से कई दूसरे मरीज़ों की प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून देने के लिए तैयार हैं. मदद का ये जज़्बा क़ाबिले तारीफ़ है. सवाब मिलेगा.

रजत शर्मा के ट्वीट के बाद ट्रोलर्स अचानक से एक्टिव हुए और जमकर खिंचाई शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा है कि क्या बात है शर्मा जी सुबह-सुबह कोई नशा तो नहीं किया है ना

डाक्टर मोनिका नाम के यूजर्स ने लिखा है- होश में हो साहब ? यार पता करो आज कल चरस सस्ता हो गया क्या ? या फिर ये #उद्धव_ठाकरे का करिश्मा है. #गोदी_मीडिया उद्धव के नाम से कांपने लगी।

केवल FIR से ही ह्र्दयपरिवर्तन हो रहा है या फिर , पैसा टाइम से नही मिल पा रहा है। वैसे सुनने में ये भी आ रहा है , कि 1 साल से सरकार विज्ञापन का पैसा नही दे रही है , ये उसका असर है ।


ये कोई पहला मामला नहीं है, जब उन्हें ट्रोल किया गया है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर ऐसे शहरों के नाम बताये थे, जहां लाकडाउन का पालन नहीं हो रहा था। उनके उस ट्वीट पर भी खूब खिंचाई यूजर्स ने किये थे। रजत शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि “ दिल्ली के जामा मस्जिद के इलाके में लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं। मुंबई में भांडुप में बाजार लगा है, कोलकाता के कोले मार्केट में सब्जी बाजार लगा है, इस तरह उन्होंने और भी कई जगहों के नाम बताये थे। दरअसल जिन क्षेत्रों का जिक्र रजत शर्मा ने किया था वो सिर्फ गैर भाजपा शासित थे, जिस पर भाजपा विरोधियों ने जमकर ट्रोल उन्हें किया था।

Next Story