Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सभी मंत्री भी थे मौजूद… पूर्व मुख्यमंत्री हुए आइसोलेट

पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सभी मंत्री भी थे मौजूद… पूर्व मुख्यमंत्री हुए आइसोलेट
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 मार्च 2020। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। बीते दिनों मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार की बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पत्रकार की बेटी के कोरोना से संक्रमित होने की यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ समेत उनके सारे मंत्री शामिल थे।

दरअसल, कमलनाथ ने 20 मार्च को अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कमलनाथ की इस प्रेस वार्ता में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता और पेशे से पत्रकार भी पहुंचे थे। इस वार्ता में उन्होंने अफने इस्तीफे की घोषणा की थी। इस पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जितने भी लोग उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, उन सबकी जांच हो सकती है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है।

खबर है कि प्रशासन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी मंत्रियों और पत्रकारों की लिस्ट बना रही है, ताकि उन सभी को क्वारंटाइन किया जा सके। हालांकि, अभी कमलनाथ ने खुद को क्वारंटाइन किया है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Next Story