Begin typing your search above and press return to search.

संविलियन पाने वाले शिक्षाकर्मियों के वेतन की लेटलतीफी पर संयुक्त संचालक नाराज…….. पूरे संभाग के डीडीओ के नाम जारी किया नोटिस, 15 तक नहीं हुआ वेतन भुगतान तो रुकेगा अधिकारियों का भी वेतन, संविलियन अधिकार मंच के ज्ञापन पर संयुक्त संचालक ने लिया संज्ञान

संविलियन पाने वाले शिक्षाकर्मियों के वेतन की लेटलतीफी पर संयुक्त संचालक नाराज…….. पूरे संभाग के डीडीओ के नाम जारी किया नोटिस, 15 तक नहीं हुआ वेतन भुगतान तो रुकेगा अधिकारियों का भी वेतन, संविलियन अधिकार मंच के ज्ञापन पर संयुक्त संचालक ने लिया संज्ञान
X
By NPG News

रायपुर 7 दिसंबर 2020। शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर लेटलतीफी सरगुजा संभाग के अधिकारियों को भारी पड़ सकती है . वेतन भुगतान में लेटलतीफी से नाराज संभागीय संयुक्त संचालक ने संभाग के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को नोटिस जारी करते हुए आदेश जारी किया है कि हर हाल में शिक्षाकर्मियों को 15 दिसंबर तक वेतन भुगतान करेंऔर 16 दिसंबर को भुगतान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें और यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर भुगतान न करने वाले डीडीओ का भी वेतन रोक दिया जाएगा , गौरतलब है कि शासन प्रशासन ने 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षा कर्मियों का एक नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया है और यह प्रक्रिया विभाग के अधिकारियों को पूर्ण करनी थी किंतु उनकी लेटलतीफी के चलते सरगुजा संभाग के बहुत से शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है और इसे लेकर संविलियन अधिकार मंच ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है ।

अंतिम शिक्षाकर्मी को वेतन भुगतान तक जारी रहेगा हमारा प्रयास – विवेक दुबे

अथक प्रयास के बाद हमने अपने संपूर्ण संविलियन के सपने को साकार किया है और आहरण वितरण अधिकारियों को भी इस बात को समझना चाहिए लेकिन जानबूझकर लेटलतीफी की जा रही है जिसे लेकर हमने डीपीआई और ज्वाइंट डायरेक्टर सर को लिखित शिकायत की है इसके बाद जहां डीपीआई ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं वहीं अब संयुक्त संचालक ने भी पत्र जारी कर के वेतन भुगतान तत्काल करने को कहा है हमें उम्मीद है कि अब इसके बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी आएगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो आगे हम उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे ।

Next Story