Begin typing your search above and press return to search.

YIL Apprentice Recruitment 2024: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3883 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, 10वीं-ITI पास करें आवेदन

YIL Apprentice Recruitment 2024: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 3883 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

YIL Apprentice Recruitment 2024: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3883 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, 10वीं-ITI पास करें आवेदन
X
By swapnilkavinkar

YIL Apprentice Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 10वीं और आईटीआई (ITI) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

YIL Apprentice Recruitment 2024: कब से शुरू हैं आवेदन?

यंत्र इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

YIL Apprentice Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3883 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आईटीआई (ITI) पास - 2498 पद

गैर-आईटीआई (ITI) - 1385 पद

YIL Apprentice Recruitment 2024: क्या हैं योग्यता मानदंड?

आईटीआई (ITI) पदों के लिए:

•उम्मीदवारों को एनसीवीटी या एससीवीटी या कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय/श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से आईटीआई परीक्षा पास होना चाहिए।

•आईटीआई परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

गैर-आईटीआई (ITI) पदों के लिए:

•उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि तक 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

•10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और गणित और विज्ञान में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

YIL Apprentice Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

•सबसे पहले यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट recruit-gov.com पर जाएं।

•होम पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।

•पंजीकरण के बाद 'लॉग इन टू अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।

•फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

👉👉 YIL Apprentice 2024 Online Form Link 👈👈

👉👉 Yantra India Limited Trade Apprentices Recruitment 2024 Official Notification PDF 👈👈

YIL Apprentice Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

•सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है।

•एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग/अन्य (ट्रांसजेंडर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।

•शुल्क का भुगतान यानी (पेमेंट) इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/कैश कार्ड, वॉलेट/एलएमपीएस/एनईएफटी/यूपीआई, भीम के माध्यम से किया जा सकता है।

YIL Apprentice Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

•उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के विकल्प के आधार पर किया जाएगा।

•आईटीआई (ITI) और गैर-आईटीआई (ITI) दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

•गैर-आईटीआई पदों के लिए मेरिट सूची 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Next Story