अब बिना NET दिए बनें असिस्टेंट प्रोफ़ेसर! इस यूनिवर्सिटी में निकली बंपर पदों पर भर्ती; डेढ़ लाख से अधिक की रहेगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई
NSUT Job Recruitment 2025: क्या आप भी किसी अच्छे कालेज में टीचिंग की पोस्ट पर नौकरी ढूंढ रहे है, तो यह खबर आपके लिए ही है।

NSUT Job Recruitment 2025
क्या आप भी किसी अच्छे कालेज में टीचिंग की पोस्ट पर नौकरी ढूंढ रहे है, तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दें कि टीचिंग पोस्ट में जॉब खोज रहे उम्मीदवारों के लिए नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए है, आप चाहें तो इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इसके लिए आपको संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nsut.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती की अंतिम तिथि 11 नवंबर रखी गई है। इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनयरिंग जैसे डिपार्टमेंट शामिल किये गए हैं।
आपको बता दें कि, एनएसयूटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास अपनी ब्रांच में बीई/बीटेक/बीएस और एमई/एमटेक/एमएस या सिर्फ एमटेक की डिग्री फर्स्ट क्लास में होनी चाहिए। इसके लिए उसे न तो कोई अनुभव और न ही नेट क्लियर करने की जरुरत है। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए, साथ ही ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 8 साल का पढ़ाने का अनुभव भी जरुरी है, जिसमें से कम से कम 2 साल का अनुभव पीएचडी के बाद का होना चाहिए और कुल 6 रिसर्च पेपर पब्लिश होने चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
टीचिंग भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले nsut.ac.in वेबसाइट पर जाएं। वहां Recruitment सेक्शन में आपको भर्ती का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें और फॉर्म खोलें। इसके बाद उस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरें, खासकर ईमेल और मोबाइल नंबर सही और चालू होने चाहिए। फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स, पढ़ाई और अनुभव की जानकारी भरें और फोटो व सिग्नेचर स्कैन करके बताए गए साइज में अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। भर्ती से जुड़ी बाकी जानकारी के लिए आप NSUT की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
