Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Bharti 2025: 35000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन शुल्क

Teacher Bharti 2025: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. पश्चिम बंगाल में 35000 से अधिक पदों पर असिस्टेंट टीचर के लिए भर्तियां निकली है.

Teacher Bharti 2025: 35000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन शुल्क
X
By Neha Yadav

Teacher Bharti 2025: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. पश्चिम बंगाल में 35000 से अधिक पदों पर असिस्टेंट टीचर के लिए भर्तियां निकली है. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने शिक्षकों के भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 35000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी. इसके तहत सहायता प्राप्त, प्रायोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसमें 23212 वैकेंसी माध्यमिक कक्षा शिक्षक (9-10वीं) और 12514 वैकेंसी उच्च माध्यमिक (11-12वीं) के लिए है. इस शिक्षक भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

कूल पद - 35000

माध्यमिक कक्षा - 23212

उच्च माध्यमिक कक्षा- 12514

आवेदन के लिए आवश्यक तिथि

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि - 16 जून 2025

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

लिखित परीक्षा की तिथि - सितंबर के पहले सप्ताह

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

कक्षा 9-10वीं के शिक्षक के लिए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट डिग्री (50% अंकों के साथ) और NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या चार वर्षीय बी.ए.एड./बी.एससी.एड. डिग्री होनी चाहिए.

कक्षा 11-12वीं के शिक्षक के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट डिग्री (कम से कम 50%) और बी.एड. या समकक्ष चार वर्षीय टीचिंग डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है.

एससी/एसटी वर्ग - 5 वर्ष

ओबीसी वर्ग - 3 वर्ष

दिव्यांग (PwBD) - 8 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 500 रुपये

एससी, एसटी और PH वर्ग के उम्मीदवारों लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन

मौखिक साक्षात्कार(Interview)

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं.
  • इसके बाद WBSSC Teachers Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म का पीडीएफ सेव करके रख लें.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story