Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand Police Constable: उत्तराखंड पुलिस में 2000 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, 8 नवंबर 2024 से करें आवेदन

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस में 2000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती। 12वीं पास युवा 8 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UKSSSC द्वारा आयोजित परीक्षा 15 जून 2025 को होगी।

Uttarakhand Police Constable: उत्तराखंड पुलिस में 2000 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, 8 नवंबर 2024 से करें आवेदन
X
By swapnilkavinkar

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: दीपावली के मौके पर उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार पुलिस विभाग में 2000 कांस्टेबल की भर्ती करेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) यह भर्ती कराएगा।

8 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे राज्य में पुलिस बल मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कितने पद किस विभाग में?

कुल 2000 पदों में से 1600 पद पुलिस विभाग के लिए हैं। 400 पद प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (PAC) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए हैं। ये सभी पद ग्रुप सी के हैं, मतलब सरकारी नौकरी है। यह भर्ती सिर्फ़ पुरुषों के लिए है। महिलाओं के लिए अलग से भर्ती हो सकती है।

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

आवेदन शुरू: 8 नवंबर 2024

आवेदन की आखिरी तारीख: 29 नवंबर 2024

लिखित परीक्षा: 15 जून 2025 (संभावित)

कैसे होगा चयन?

चयन दो चरणों में होगा:

शारीरिक परीक्षा

शारीरिक मानक परीक्षा: इसमें आपकी लंबाई और सीना नापा जाएगा। पुलिस की नौकरी के लिए शरीर मजबूत होना ज़रूरी है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा: इसमें दौड़, लंबी कूद और क्रिकेट बॉल फेंकना होगा। इससे आपकी फिटनेस, ताकत और फुर्ती देखी जाएगी।

लिखित परीक्षा

जो शारीरिक परीक्षा पास करेंगे, उनका लिखित परीक्षा होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर पर या कागज़ पर हो सकती है। इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित के सवाल पूछे जाएँगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्र: 1 जुलाई 2024 को आपकी उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। उत्तराखंड के SC, ST और OBC को पाँच साल की छूट मिलेगी।

पढ़ाई: आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड: ऊंचाई और सीने का माप

लंबाई: सामान्य, OBC और SC के लिए 165 सेमी, पहाड़ी क्षेत्र वालों के लिए 160 सेमी और ST के लिए 157.38 सेमी।

सीना (बिना फुलाए/फुलाकर): सामान्य, OBC और SC के लिए 78.8 सेमी/83.8 सेमी, पहाड़ी और ST के लिए 76.3 सेमी/81.3 सेमी। सीना कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए।

कितनी मिलेगी तनख्वाह?

चयनित होने पर आपको 21700-69100 (लेवल-3) के हिसाब से तनख्वाह और दूसरे सरकारी लाभ मिलेंगे।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

•सबसे पहले UKSSSC की वेबसाइट (https://sssc.uk.gov.in/) पर जाएँ।

•'नया पंजीकरण' यानी न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

•अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

•उसके बाद अपने खाते में लॉग इन करें।

•लॉग इन होने के बाद आवेदन पत्र भरें।

•उसके बाद ज़रूरी कागज़ात अपलोड करें।

•फिर बाद में फीस भरें।

•आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर रख लें।

👉 Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Official Notification PDF 👈

यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। जल्दी आवेदन करें और इस मौके का फायदा उठाएँ।

Next Story