Begin typing your search above and press return to search.

SBI Job News: एसबीआई में बंपर भर्ती: बैंक में क्लर्क की 8000+ वैकेंसी, आवेदन शुरू, यहां देखें एग्जाम तारीख...

SBI Job News: एसबीआई में बंपर भर्ती: बैंक में क्लर्क की 8000+ वैकेंसी, आवेदन शुरू, यहां देखें एग्जाम तारीख...
X
By Gopal Rao

SBI Job News: नईदिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8000 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन आज 17 नवंबर से शुरू हो चुके हैं. बैंक जॉब (Bank Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल, एसबीई क्लर्क भर्ती 2023 के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) पदों पर कुल 8283 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें जनरल कैटेगरी के 3515 पद, ओबीसी के 1919 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 817 पद,एससी के 1284 पद और एसटी कैटेगरी के 748 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2023 है.

यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की शुरुआत: 17 नवंबर 2023
  • आवेदन की लास्ट डेट: 17 दिसंबर 2023
  • फेज- I प्रीलिम्स एग्जाम: जनवरी 2024
  • फेज-II मेन्स एग्जाम: फरवरी 2024

कौन कर सकता है आवदेन:- इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story