Begin typing your search above and press return to search.

Sarkari Job: भारत सरकार की इंश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Sarkari Job:भारत सरकार की लिमिटेड कंपनी न्यू एरिया इंश्योरेंस कंपनी में अप्रेंटिस की 325 पदों हेतु भर्ती निकली है

Sarkari Job: भारत सरकार की इंश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन
X

JOB

By Sandeep Kumar

Sarkari Job: भारत सरकार की लिमिटेड कंपनी न्यू एरिया इंश्योरेंस कंपनी में अप्रेंटिस की 325 पदों हेतु भर्ती निकली है। डिस्क्लेमर 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग पद संख्या है। फीस कैटेगरी में अलग-अलग है

यह होगी योग्यता

न्यू इंडिया इंश्योरेंस में अप्रेंटिस के पदों पर हो रही भर्ती में उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के दौरान 9 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायफंड दिया जाएगा।

जाने किस वर्ग के लिए है कितने पद

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा के टेस्ट के आधार पर होगा। अनारक्षित के 190, ओबीसी के 62, एससी के 33 और एसटी के 18,ईडब्ल्यूएस के 22 पद है। फॉर्म भरने की फीस सामान्य,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस के लिए 944 रुपए तय की गई है। एससी–एसटी के लिए 708 रुपए तय की गई है। दिव्यांगो के लिए 472 रुपए ,महिला अभ्यर्थियों के लिए 707 रुपए शुल्क रखा गया है।

यहां करें आवेदन

उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट newindia.com.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी डिटेल्स जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद रजिस्ट्रेशन और फीस भर कर फॉर्म सबमिट करना होगा। फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट लेकर रख लेंवे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story