Begin typing your search above and press return to search.

सरकारी जॉब: 4000 सहायक प्राध्यापकों के खाली पदों पर होगी भर्ती, उच्च शिक्षा मंत्री ने भेजा प्रस्ताव...शिक्षित युवाओं को मिलेगी बड़ी राहत

सहायक प्राध्यापक भर्ती

सरकारी जॉब: 4000 सहायक प्राध्यापकों के खाली पदों पर होगी भर्ती, उच्च शिक्षा मंत्री ने भेजा प्रस्ताव...शिक्षित युवाओं को मिलेगी बड़ी राहत
X
By NPG News

भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सहायक प्राध्यापक के 4000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। साथ ही सहायक प्राध्यापक सहित अन्य पदों सहित एमपीपीएससी को प्रस्ताव भी भेजा गया है।

बता दे साल 2017 के बाद से अब एमपीपीएससी से ये खाली पद भरे जाएंगे।

राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में फैकल्टी की कमी को दूर करने का मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। विभाग द्वारा मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य में दो चरणों में कुल 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी।

पहले चरण में एमपी 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 अधिसूचना को इसी माह के दौरान यानि दिसंबर 2022 में ही जारी कर दिया जाएगा, जबकि प्रस्तावित शेष 2000 पदों के लिए अधिसूचना अप्रैल 2023 में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दोनों ही चरणों की कुल 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की जानी है।

Next Story