RSSB VDO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! RSSB ने ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी भरें फॉर्म
RSSB VDO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है. ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

RSSB VDO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है. ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) के पदों पर 850 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत इच्छुक उम्मीदवार कल से (19 जून, 2025) से आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तारीख 18 जुलाई निर्धारित की गई है. इक्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल पद : 850
गैर अनुसूचित क्षेत्र : 683 पद
अनुसूचित क्षेत्र : 167 पद
भर्ती के लिए आवश्यक तिथि
आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि: 19 जून 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025
योग्यता
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक
कंप्यूटर कोर्स या कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित योग्यता
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र: 18 साल
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु: 40 साल
सामान्य वर्ग की महिला व OBC/SC/ST पुरुष को: 5 साल
SC/ST/OBC/EWS महिला को: 10 साल (केवल राजस्थान निवासी)
आवेदन शुल्क
सामान्य / OBC (क्रीमीलेयर) : 600
OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC/ST, दिव्यांग: 400
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसमे बहुविकल्पीय 160 सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. सभी सवाल 200 नंबर के होंगे. हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर काटा जाएगा.
ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन के लिए मांगी गयी सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स दर्ज करें.
दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें.
फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें.