Begin typing your search above and press return to search.

RRB Technician 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के एप्लीकेशन स्टेटस किए जारी, जानें पूरी जानकारी

RRB Technician 2024 Application Status: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के लिए आवेदन स्टेटस जारी किया है। उम्मीदवार RRB वेबसाइट (https://www.rrbapply.gov.in) पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

RRB Technician 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के एप्लीकेशन स्टेटस किए जारी, जानें पूरी जानकारी
X
By swapnilkavinkar

RRB Technician 2024 Application Status: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल भर्ती के लिए आवेदन स्टेटस जारी कर दिया है। अब आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या खारिज।

इसके लिए आपको (https://www.rrbapply.gov.in) पर अपने यूजर क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। बोर्ड ने बताया है कि आपके पंजीकृत (रजिस्टर्ड) मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी स्टेटस की जानकारी भेजी जाएगी।

इस बार रेलवे में 14,298 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती होनी है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1,092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 8,052 पद, और वर्कशॉप एवं पीयू के 5,154 पद शामिल हैं।

परीक्षा की तिथियाँ और एडमिट कार्ड (Exam Dates and Admit Card)

परीक्षा तिथियाँ: 18, 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024

एडमिट कार्ड: परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे

एग्जाम सिटी डिटेल्स: परीक्षा से 10 दिन पहले चेक कर सकते हैं

एससी और एसटी उम्मीदवार परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी 10 दिन पहले देख सकते हैं और यात्रा प्राधिकरण (ट्रैवल अथॉरिटी) डाउनलोड कर सकते हैं।

टेक्नीशियन ग्रेड - I सीबीटी एग्जाम पैटर्न (Technician Grade - I CBT Exam Pattern)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक (%)
जनरल अवेयरनेस1010
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग1515
बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस2020
मैथ्स2020
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग3535
कुल100100

▪︎समय: 90 मिनट

▪︎क्वालिफाइंग मार्क्स (Qualifying Marks)

अनारक्षित श्रेणी: 40%

ओबीसी: 30%

एससी: 30%

एसटी: 25%

मदद के लिए संपर्क (Contact For Help)

हेल्पडेस्क नंबर: 9592011188, 01725653333 (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

ईमेल: [email protected]

::👉 RRB (Railway Recruitment Board) Official Website Link

रेलवे भर्ती से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नियमित रूप से विजिट करें। इस न्यूज़ आर्टिकल से आपको आवेदन और परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेंगी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।

Next Story