Recruitment in Indian Army: भारतीय सेना में भर्ती, अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की सम्भावना, उम्मीदवार कर लें प्रोफाइल तैयार...
Recruitment in Indian Army रायपुर। भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अधिसूचना फरवरी 2024 के मध्य तक जारी होने की सम्भावना है।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अपना यूजर आईडी ( प्रोफाइल) और पासवर्ड भारतीय सेना की साइट www-joinindianarmy-nic-in पर बनाकर तैयार रखें ताकी ऑनलाईन पंजीकरण के समय आपका पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे।
भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार किसी भी स्पटीकरण एवं सहायता के मामले में उम्मीदवार शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2965212 एवं 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अवगत कराया गया है कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है।