Begin typing your search above and press return to search.

Railways Job News: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 8113 पदों पर भर्ती, देखें फॉर्म भरने से लेकर पूरी जानकारी...

Railways Job News: रेलवे ने 12वीं पास युवाओं के लिए 8113 नॉन टेक्निकल पापुलर पदों पर भर्ती निकाली है। इससे पूर्व भी रेलवे ने ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली थी। 20 अक्टूबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रखी गई है।

Railways Job News: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 8113 पदों पर भर्ती, देखें फॉर्म भरने से लेकर पूरी जानकारी...
X
By Sandeep Kumar

Railways Job News: रेलवे में नौकरी चाहने वाले बारहवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे के द्वारा ग्रेजुएट के बाद 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे नौकरियों की वेकेंसी जारी की है।

रेलवे ने अंडर ग्रेजुएट्स के लिए 8113 पदों की भर्ती निकाली है। इनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट और ट्रेन क्लर्क जैसे पद शामिल हैं। ये वैकेंसी बिलासपुर, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, प्रयागराज समेत कई रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और 20 अक्टूबर तक इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 22 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है, जबकि 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आवेदन में त्रुटि सुधार की जा सकेगी।

ग्रेजुएट्स के लिए भी पूर्व में निकली हैं वैकेंसी

नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) के तहत ग्रेजुएट्स के लिए भी कुछ समय पहले वैकेंसी निकाली गई थी। इसमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर और चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर जैसे पद हैं। अब अंडर ग्रेजुएट्स के लिए भी वैकेंसी जारी की गई है, जिसमें बारहवीं पास होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर

त्रुटि सुधार: 23 अक्टूबर से 1 नवंबर

पद विवरण,पद का नाम , पदों की संख्या

अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट :–3445

जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट :– 990

ट्रेन क्लर्क :– 2022

योग्यता और आयु सीमा

आयु सीमा: –18 से 33 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( सीबीटी ) होगी। पहले चरण में 100 अंकों का पेपर होगा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में 120 अंकों की परीक्षा होगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए 5 सौ रुपए

महिला, SC, ST उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story