Begin typing your search above and press return to search.

Railway Bharti Update: रेलवे भर्ती, मोबाइल से ली फोटो अपलोड करने पर होगा आवेदन निरस्त, ऐसे करें दस्तखत...

Railway Recruitment Update: गैर तकनीकी श्रेणी के 8113 पदों पर रेलवे भर्ती कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म में यदि मोबाइल से खींची गई फोटो अपलोड की गई तो आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे।

Railway Bharti Update: रेलवे भर्ती, मोबाइल से ली फोटो अपलोड करने पर होगा आवेदन निरस्त, ऐसे करें दस्तखत...
X
By Sandeep Kumar

Railway Bharti Update: रेलवे में 8113 पदों पर हो रही भर्ती के लिए बड़ा अपडेट है। फॉर्म भरने के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए रेलवे ने चेताया है कि ऑनलाइन फॉर्म में यदि मोबाइल से खींची गई फोटो अपलोड की जाएगी तो फिर आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। बता दे रेलवे स्नातक अभ्यर्थियों के लिए स्टेशन मास्टर, टीटीई, गुड्स ट्रेन मैनेजर सुपरवाइजर जैसे 8113 पदों पर भर्ती कर रहा है। रेलवे द्वारा जारी स्पष्ट विदेश के अनुसार मोबाइल से ली गई फोटो मान्य नहीं होगी। इसके लिए स्टूडियो से ली गई वर्तमान की रंगीन फोटो आवेदन में अपलोड कर जमा करना होगा।

रेलवे के द्वारा गैर तकनीकी श्रेणी के 8113 पदों पर भर्ती की जा रही है। रिजर्वेशन क्लर्क, सुपरवाइजर, टीटीई, स्टेशन मास्टर जैसे पदों के लिए रेलवे के अलग-अलग बोर्ड के द्वारा भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और महिला तथा एससी/एसटी समेत अन्य के फीस के लिए 250 रुपए शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। जबकि आवेदन में त्रुटि सुधार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। भारती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। मोबाइल से खींचे गए फोटो में कई बार क्वालिटी खराब होती है इसके अलावा चेहरा भी स्पष्ट नहीं दिखता जिसके चलते मोबाइल के फोटो को अमान्य किया गया है।

टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, स्टेशन मास्टर के 994, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद, जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट के 1560 पद और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 732 पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी निकाली गई है। कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर व गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष है। जबकि जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए ग्रेजुएशन के साथ अंग्रेजी हिंदी में टाइपिंग स्पीड भी होना आवश्यक है। भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 है। जबकि विभिन्न श्रेणियां के व विभिन्न छुटो को मिलाकर अधिकतम उम्र सीमा 36 वर्ष।

यह होगी चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण की 100 प्रश्नों की परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान है। जिसमें सामान्य अध्ययन के 40, गणित के 30, अरे रीजनिंग एप्टीट्यूड के 30 प्रश्न आएंगे। परीक्षा की समयावधि 90 मिनट होगी। द्वितीयशरण में कंप्यूटर आधारित 120 नंबर की परीक्षा होगी। 50 नंबर सामान्य अध्ययन, गणित और रिजनिंग के 35–35प्रश्न पूछे जाएंगे। 90 मिनट की परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी।

मोबाइल का फोटो इसलिए नही होगा मान्य

मोबाइल का फोटो को इसलिए मान्य नहीं किया जा रहा है क्योंकि इसमें फोटो कई बारअच्छी क्वालिटी का नहीं आ पाता। फोटो में चेहरा साफ हो स्पष्ट दिखना चाहिए। टोपिया धूप का चश्मा पहने हुए फोटो नहीं होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी को चश्मा लगा है तो फोटो में आकर स्पष्ट दिखनी चाहिए। आवेदन में हस्ताक्षर ब्लॉक या कैपिटल लेटर में नही करना है अन्यथा आवेदन निरस्त होजाएंगे। रनिंग हैंड राइटिंग में दस्तखत करने है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story