Railway Job नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आज 20 जनवरी से इच्छुक उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 है।।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई या पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
रेल्वे भर्ती बोर्ड ने इस पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया है। एससी/ एसटी, ईडब्ल्यूएस, एक्स– सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए है।