Begin typing your search above and press return to search.

Railway Job: 713 पदों पर करें आवेदन, 2 सितम्बर अंतिम तारीख, जल्दी करें अप्लाई...

Railway Job: 713 पदों पर करें आवेदन, 2 सितम्बर अंतिम तारीख, जल्दी करें अप्लाई...
X
By Sandeep Kumar

नईदिल्ली। दक्षिण पश्चिम रेलवे में 713 पदों पर वैकेंसी निकली है। 2 सितंबर अंतिम तारीख है। आवेदक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।नौकरी की खबर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें...

शिक्षा

इन पदों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (मैकेनिकल डिपार्टमेंट) : 10वीं या SSLC के बाद, NCVT/SCVT के मान्यता प्राप्त संस्थानों से आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, हीट इंजन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मोटर वाहन मैकेनिक, मिलर maintenance मैकेनिक, रेडियो और टीवी मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टर्नर और वायरमैन ट्रेडों में आईटीआई।

टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल) (सिग्नल & टेली डिपार्टमेंट) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रुमेंटेशन में बी.एससी. (सामान्य विज्ञान)।

टेक्नीशियन ग्रेड III (ब्लैकस्मिथ) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : मान्यता प्राप्त NCVT/SCVT के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी और फोर्जर और हीट ट्रीटर ट्रेड में आईटीआई (या) मैट्रिकुलेशन / SSLC प्लस उपरोक्त ट्रेड में पाठशाला पूर्ण अध्यापन की गई अपरेंटिसशिप पूरी की हुई होनी चाहिए।

टेक्नीशियन ग्रेड III ( वेल्डर) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : मान्यता प्राप्त NCVT/SCVT की मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी और वेल्डर / वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) / गैस कटर / स्ट्रक्चरल वेल्डर / वेल्डर (पाइप) / वेल्डर (टिग/मिग) ट्रेड में आईटीआई (या) मैट्रिकुलेशन / SSLC प्लस उपरोक्त व्यापारों में पूरी की गई पाठशाला पूर्ण अध्यापन की गई अप्रेंटिसशिप के साथ।

जूनियर इंजीनियर / ब्रिज (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : तीन वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा या तीन वर्ष की अवधि की सिविल इंजीनियरिंग में बी.एससी. (सिविल इंजीनियरिंग) (या) (बी) सिविल इंजीनियरिंग के मूल शाखाओं के किसी उप-शाखा की कोई संयोजन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से।

वैकेंसी - 713 पद

असिस्टेंट लोको पायलट (मैकेनिकल डिपार्टमेंट)

टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल) (सिग्नल & टेली डिपार्टमेंट)

टेक्नीशियन ग्रेड III (ब्लैकस्मिथ) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट)

टेक्नीशियन ग्रेड III ( वेल्डर) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट)

जूनियर इंजीनियर / ब्रिज (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट)

उम्र बंधन

असिस्टेंट लोको पायलट (मैकेनिकल डिपार्टमेंट) : 18 से 42 वर्ष

टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल) (सिग्नल & टेली डिपार्टमेंट) : 18 से 42 वर्ष

टेक्नीशियन ग्रेड III (ब्लैकस्मिथ) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : 18 से 42 वर्ष

टेक्नीशियन ग्रेड III ( वेल्डर) (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : 18 से 42 वर्ष

जूनियर इंजीनियर / ब्रिज (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) : 18 से 42 वर्ष

नोटिफिकेशन देखें

आवेदन करें

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story