Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे बंपर जॉब: 596 पदों पर रेलवे में होगी भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

रेलवे बंपर जॉब: 596 पदों पर रेलवे में होगी भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
X
By NPG News

NPG डेस्क। रेलवे ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क सहित 596 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उमीदवार सेंट्रल रेलवे की आधिरकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों के लिए स्टेनोग्राफर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड की स्पीड होनी चाहिए।

सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क-सह-टिकट क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

गुड्स गार्ड- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

स्टेशन मास्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर लेखा सहायक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वरीयता I और I डिवीजन ऑनर्स मास्टर डिग्री वाले व्यक्ति को दी जाएगी।

जूनियर कमर्शियल क्लर्क-कम-टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क- 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (01-01-1981) 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (01-01-1978) 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

एससी,एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (01-01-1976) 47 वर्ष निर्धारित की गई है।

पदों की संख्या

स्टेनोग्राफर – 08

सीनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 154

गुड्स गार्ड – 46

स्टेशन मास्टर – 75

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट – 150

जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 126

अकाउंट्स क्लर्क – 37 पदों को मिलाकर कुल 596 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

करें आवेदन

सबसे पहले आरआरसी/सीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com. पर जाएं।

होमपेज पर जीडीसीई ऑनलाइन-ई-आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, समुदाय, जन्म तिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें।

रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्तिगत विवरण भरें।

इसके बाद शैक्षिक योग्यता विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।


Next Story