डेस्क NPG: पुलिस भर्ती का इन्तेज़ार कर रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार पुलिस के रिक्त कुल 44,000 पदो पर जल्द भर्ती की जायेगी, जिसका ऐलान सीएम नीतीश कुमार ने किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान के एक कार्यक्रम में 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की जितनी जरूरत होगी उतनी बहाली होगी. 2010 में सर्वे कराकर 1,52,232 पदों को भरने का निर्णय लिया गया था जिसमें से 1,08,000 पदों पर भर्ती हो गई है. 1 लाख की आबादी पर 115 पुलिसकर्मियों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 160 से 170 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है.राज्य सरकार का मानना है कि बिहार की आबादी काफी बढ़ गई है. ऐसे में राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसी के पहले चरण के तहत बिहार पुलिस विभाग में 44 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी और तारीखों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.
बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में बुधवार को एक कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. जिसमें 30 फीसदी से ज्यादा महिला पुलिस कर्मियों को पत्र दिया गया है. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा जो वादे हमारी सरकार ने किए थे वो हमारी सरकार निभा रही हैं.