Begin typing your search above and press return to search.

PNB जॉब: पंजाब नेशनल बैंक में इन पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 2 दिसंबर तक

PNB जॉब: पंजाब नेशनल बैंक में इन पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 2 दिसंबर तक
X
By NPG News

NPG डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ग्योंग (कैथल) में संकाय और ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती निकली है। विज्ञापन के मुताबिक दोनों ही पदों की एक-एक रिक्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन लिए जा रहे हैं। उम्मीदवार ईमेल से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 2 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र बायो डाटा, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, फोन नंबर, ईमेल आइडी और सहायक दस्तावेजों (आयु योग्यता और अनुभव प्रमाणपत्र) की सत्यापित प्रति के साथ इस पते पर पंजीकृत डाक से जमा कराना होगा - निदेशक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गाँव व डाकखाना ग्योंग, नजदीक, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिला कैथल, पिन कोड - 136027। वहीं, उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल से जारी की गई आइडी - [email protected] पर भी भेज सकते हैं।

ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक अर्थात बीएसडब्ल्यू / बीए / बीकॉम, स्थानीय भाषा में टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान, एमएस ऑफिस (वर्ड और एक्सेल), टैली और इंटरनेट में कुशल होना अनिवार्य है।

संकाय पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक / स्नातकोत्तर अर्थात ग्रामीण विकास में एमएसडब्ल्यू या समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में एमए या बीवीएससी एवं पशुपालन (पशु चिकित्सा), बीएससी (बागवानी), बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएससी (कृषि विपणन), बीएडी इत्यादि के साथ शिक्षण ज्ञान एवं स्थानीय भाषा में टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 22 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।



Next Story