PM Internship Scheme 2025: युवाओं के लिए एक खुशखबरी! जल्द शुरू होगी पीएम इंटर्नशिप योजना, बड़ी कंपनियों में मिलेगा काम...
PM Internship Yojana Kya Hai: युवाओं के लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही उन्हें देश के दिग्गज कंपनियों में काम सीखने का मौका मिलने वाला है, जिसके लिए उन्हें हर महीने पैसे भी दिए जाएंगे। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरु हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।

PM Internship Yojana Kya Hai: युवाओं के लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही उन्हें देश के दिग्गज कंपनियों में काम सीखने का मौका मिलने वाला है, जिसके लिए उन्हें हर महीने पैसे भी दिए जाएंगे। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरु हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।
पीएम इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य
पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) का लक्ष्य अगले 5 सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देना है। पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) युवाओं को 21 सेक्टरों में इंटर्नशिप का मौका देती है, जिसके लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही किया जा चुका है।
इंटर्नशिप की अवधि
पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत इंटर्नशिप एक साल की होगी।
कितनी कंपनियों का कर सकते हैं चयन
रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार अपनी पसंद की पांच कंपनियों का चयन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे 10वीं-12वीं या फिर ग्रेजुएशन।
इंटर्नशिप के बाद नौकरी मिलेगी या नहीं
पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है। बल्कि यह संबंधित कंपनी की नीति और इंटर्न के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
कहां से करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो pminternship.mca. gov.in पर जा सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के लिए कौन आवेदन कर सकता है? तो बता दें कि अगर आपकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है तो आप यह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने 10वीं-12वीं, ग्रेजुएशन या फिर डिग्री प्राप्त किया है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
कितना स्टाइपेंड मिलेगा ?
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत हर इंटर्न को 5000 रुपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें से 500 कंपनी और 4500 रुपए केंद्र सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे इंटर्न के बैंक अकाउंट में भेजेगी। जानकारी के मुताबिक, स्टाइपेंड का भुगतान उपस्थिति और कंपनी की पॉलिसी के अनुसार होगा।
कौन पात्र नहीं ?
अब बात करते हैं कि पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता है, तो उसमें IIT, IIM, NLU, NID, IISER, IIIT जैसे संस्थानों के छात्र शामिल है। इसके अलावा CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD या मास्टर्स डिग्री धारक भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। वहीं जो पहले से किसी सरकारी योजना में ट्रेनिंग या फिर इंटर्नशिप कर रहे हैं वह इस योजना के लिए आयोग्य है।
इंटर्नशिप बीच में छूट जाए तो क्या होगा
ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि अगर किसी वजह से इंटर्नशिप बीच में छूट जाए तो क्या होगा। तो बता दें कि अगर किसी वजह से इंटर्नशिप बीच में ही छूट जाता है तो उम्मीदवार अगले एक साल तक दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है। लेकिन जिस उम्मीदवार ने इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है वे आगे भविष्य में फिर से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर तीन महीने में होगी काम और प्रोग्रेस की समीक्षा
जानकारी के मुताबिक, हर तीन महीने में इंटर्न के काम और प्रोग्रेस की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा की रिपोर्ट माई इंटर्नशिप सेक्शन के क्वार्टरली प्रोग्रेस रिपोर्ट फीडबैक टैब में उपलब्ध रहेगी। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कार और मान्यता दी जाएगी।
इन 21 सेक्टरों में इंटर्नशिप का मौका
- IT और सॉफ्टवेयर
- बैंकिंग और फाइनेंस
- टेलिकॉम
- FMCG
- जेम्स ज्वेलरी
- रेिटेल कंज्यूमर गुड्स
- फार्मा
- इन्फ्रास्ट्रकचर कंस्ट्रक्शन
- एग्रीकल्चर
- हेल्थकेयर
