Begin typing your search above and press return to search.

MPPSC Recruitment 2026 : मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1239 पदों पर निकली बंपर भर्ती, SET परीक्षा की तारीख भी बदली, देखें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1239 पदों के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है।

MPPSC Recruitment 2026 : मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1239 पदों पर निकली बंपर भर्ती, SET परीक्षा की तारीख भी बदली, देखें पूरी डिटेल
X

MPPSC Recruitment 2026 : मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1239 पदों पर निकली बंपर भर्ती, SET परीक्षा की तारीख भी बदली, देखें पूरी डिटेल

By UMA

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2026 : इंदौर/भोपाल : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ हुई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1239 पदों के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। यह लगातार दूसरा साल है जब आयोग इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां करने जा रहा है। इसके साथ ही आयोग ने स्थगित हुई सेट परीक्षा की नई तारीखों का भी ऐलान कर दिया है, जिससे करीब डेढ़ लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ है।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2026 : भर्ती का पूरा शेड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां MPPSC द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2026 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2026 तक अपना फॉर्म जमा कर सकेंगे। आयोग ने परीक्षाओं को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन अलग-अलग तारीख 12 जुलाई 2026, 02 अगस्त 2026, 30 अगस्त 2026 तय की हैं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विषय के अनुसार निर्धारित परीक्षा तिथि की जांच आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर कर लें।

साइंस विषयों में पदों की भरमार

इस बार की भर्ती में कुल 19 विषयों को शामिल किया गया है, जिनमें विज्ञान संकाय के पदों की संख्या सबसे अधिक है। विषयवार पद इस प्रकार है, विज्ञान और गणित, बॉटनी (125), फिजिक्स (120), जूलॉजी (119), केमिस्ट्री (116), गणित (107) और कंप्यूटर साइंस (29)। कला और वाणिज्य: हिंदी (57), इंग्लिश (56), हिस्ट्री (58), पॉलिटिकल साइंस (73), इकोनॉमिक्स (72), सोशियोलॉजी (71), कॉमर्स (88) और जियोग्राफी (74)। अन्य विषय: संस्कृत (34), लॉ (17), साइकोलॉजी (10), जियोलॉजी (10) और यौगिक विज्ञान (03)।

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2024 में 1900 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जो यह बताता है कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

SET परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अलावा, MPPSC ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) की नई तिथि भी घोषित कर दी है। पहले यह परीक्षा जनवरी में थी, लेकिन अन्य प्रशासनिक और प्रतियोगी परीक्षाओं के टकराव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए SET या NET पास होना अनिवार्य है, इसलिए यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

तैयारी के लिए मिला पर्याप्त समय

विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा जुलाई और अगस्त में होने के कारण उम्मीदवारों को तैयारी के लिए लगभग 6 महीने का पर्याप्त समय मिल गया है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग ने डिजिटल माध्यमों और सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं।

अगर आप भी मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो अप्रैल महीने से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया पर नजर रखें। यह भर्ती मध्य प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Next Story