Mahasamund Job: प्रबंधक के रिक्त पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन...
Mahasamund Job: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रबंधक के पदों पर भर्ती निकली है। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Mahasamund Job: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रबंधक के पदों पर भर्ती निकली है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा।
निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।
सहायक ग्रेड तीन एवं कोर्ट मैनेजर के पद की कौशल परीक्षा 24 अगस्त को
जिला एवं सत्र न्याय जांजगीर-चांपा में रिक्त पद सहायक ग्रेड -03 एवं कोर्ट मैनेजर के पद के लिए 24 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 9.30 बजे से कौशल परीक्षा ली जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा की निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
अध्यक्ष भर्ती एवं पदोन्नति समिति, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायिक जिला स्थापना के पश्चात सहायक ग्रेड - 03 के रिक्त 20 पदों एवं कोर्ट मैनेजर अमला हेतु लिपिक (संविदा) के एक पद हेतु पात्र अर्भ्यािर्थयों की कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल परीक्षा 24 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 9.30 बजे से जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा (छ०ग०) के सभाकक्ष में आयेाजित की जाएगी।
