Begin typing your search above and press return to search.

Kerala PSC Bharti 2024: KPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर और ड्राइवर सहित 88 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2024

Kerala PSC Bharti 2024: केरल लोक सेवा आयोग में 88 पदों पर नौकरियां! KPSC असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षक, ड्राइवर आदि पदों पर भर्ती कर रहा है। 4 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में ऑनलाइन आवेदन करें।

Kerala PSC Bharti 2024: KPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर और ड्राइवर सहित 88 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2024
X
By swapnilkavinkar

Kerala PSC Bharti 2024: केरल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) ने 88 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, हाई स्कूल टीचर, ड्राइवर और कई अन्य पद शामिल हैं। अगर आप योग्य हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां और कुल पद (Important Dates Of Application And Total Posts)

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 30 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 4 दिसंबर 2024 (रात 12 बजे तक)

कुल पद: 88

रिक्तियां एवं पात्रता मानदंड (Vacancies & Eligibility Criteria)

पदरिक्तियाँआयु सीमायोग्यतावेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी)122-45 वर्षM.Ch /DNB (प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी)नियमानुसार
असिस्टेंट प्रोफेसर (पल्मोनरी मेडिसिन)222-45 वर्षDM/DNB/MD (पल्मोनरी मेडिसिन/रेस्पिरेटरी मेडिसिन/पीडियाट्रिक्स)नियमानुसार
डिप्टी अकाउंट्स मैनेजर218-36 वर्षडिप्लोमा / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (कंप्यूटर एप्लीकेशन/टैली)नियमानुसार
मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल)218-40 वर्षM.Tech (डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी)/Msc (डेयरी केमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / डेयरी क्वालिटी कंट्रोल)नियमानुसार
वेलफेयर ऑफिसर ग्रेड-I118-36 वर्षडिग्री/पीजी (सोशल वर्क)नियमानुसार
डेंटल असिस्टेंट सर्जन--18-42 वर्षडिग्री (डेंटिस्ट्री /BDS)नियमानुसार
इंस्ट्रक्टर (स्टेनोग्राफी)119-36 वर्षकोई भी डिग्री, KGTE शॉर्टहैंड & टाइपराइटिंग (अंग्रेजी & मलयालम) लोअर & हायरनियमानुसार
स्टोर कीपर118-36 वर्षSSLCनियमानुसार
सेल्स असिस्टेंट ग्रेड-II418-40 वर्षकोई भी डिग्री, KGTE टाइपराइटिंग (अंग्रेजी) लोअरनियमानुसार
फोरमैन118-39 वर्षफोरमैन का सर्टिफिकेटनियमानुसार
ओवरसीयर ग्रेड-III/वर्क सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-II118-36 वर्षSSLC, SMT ओवरसीयर का कोर्स, ड्राफ्ट्समैन कोर्सनियमानुसार
लोअर डिवीजन अकाउंटेंट1618-36 वर्षBComनियमानुसार
प्री-प्राइमरी टीचर218-40 वर्षSSLC, नर्सरी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/बालसेविका ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेटनियमानुसार
पार्ट टाइम हाई स्कूल टीचर (उर्दू)418-40 वर्षडिग्री (उर्दू), B.Ed/B.T/L.Tनियमानुसार
वर्क सुपरिंटेंडेंट218-36 वर्षSSLC पास, ITI ड्राफ्ट्समैन (सिविल या मैकेनिकल)/डिप्लोमा (एग्रिकल्चर एंड रूरल इंजीनियरिंग)/सर्वेइंग एंड लेवलिंग (लोअर) KGTE/MGTEनियमानुसार
मैट्रॉन ग्रेड-I218-36 वर्षSSLCनियमानुसार
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ट्रेनी)120-36 वर्षप्री-डिग्री परीक्षानियमानुसार
II ग्रेड ओवरसीयर (सिविल) / II ग्रेड ड्राफ्ट्समैन (सिविल)118-41 वर्षडिप्लोमा क्राफ्ट्समैनशिप (ड्राफ्ट्समैन (सिविल)/सर्वेयर), ग्रुप सर्टिफिकेटनियमानुसार
असिस्टेंट प्रोफेसर1222-48 वर्षMD/MS/DNBनियमानुसार
असिस्टेंट सर्जन/कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर218-47 वर्षआधुनिक चिकित्सा में डिग्री (MBBS) या समकक्षनियमानुसार
सुरक्षा अधिकारी118-48 वर्षकोई भी डिग्रीनियमानुसार
वेटरनरी सर्जन ग्रेड-II818-42 वर्षडिग्री (वेटरनरी साइंस)नियमानुसार
लेक्चरर इन कमर्शियल प्रैक्टिस120-44 वर्षMComनियमानुसार
वैज्ञानिक सहायक (फिजियोथेरेपी)118-41 वर्षप्री-यूनिवर्सिटी पासनियमानुसार
इंस्ट्रक्टर इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एंड बिजनेस कोरेस्पोंडेंस118-41 वर्षडिप्लोमा, डिग्री (कॉमर्स)नियमानुसार
डेंटल हाइजेनिस्ट ग्रेड II118-39 वर्षप्री-डिग्री/प्लस टू, डिप्लोमा (डेंटल हाइजेनिस्ट)नियमानुसार
CSR टेक्नीशियन ग्रेड-II / स्टेरिलाइजेशन टेक्नीशियन ग्रेड-II421-41 वर्षSSLC, NTC (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स), अप्रेंटिसशिप कोर्सनियमानुसार
प्यून/वॉचमैन118-50 वर्षVIनियमानुसार
जूनियर क्लर्क118-50 वर्षकोई भी डिग्रीनियमानुसार
हाई स्कूल टीचर518-45 वर्षडिग्री (अरबी)/B.Ed/B.T/L.Tनियमानुसार
नर्स ग्रेड-II (आयुर्वेद)218-39 वर्षS.S.L.C/आयुर्वेद नर्स कोर्सनियमानुसार
ड्राइवर ग्रेड-II (LDV) ड्राइवर कम ऑफिस अटेंडेंट (LDV)118-42 वर्षVIIनियमानुसार
ड्राइवर ग्रेड-II (HDV)421-44 वर्षमलयालम, तमिल या कन्नड़ में साक्षरता/HMT लाइसेंसनियमानुसार
बोट कीपर121-41 वर्षमलयालम, तमिल या कन्नड़ में साक्षरतानियमानुसार


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

KPSC इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ ले जाना ना भूलें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

•कोई शुल्क नहीं।

Kerala PSC Bharti 2024: आवेदन कैसे करें (How To Apply)

•आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

•4 दिसंबर 2024 से पहले KPSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। सभी जानकारी ध्यान से भरें।

•अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर भी जरूर दर्ज करें।

•आवेदन पूरा होने के बाद, उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

👉:: Keral PSC Assistant Professor, Driver And Other 2024 Apply Online Link

👉:: Keral PSC Assistant Professor, Driver And Other 2024 Notification Link

👉:: Kerala PSC Official Website Link

अतिरिक्त जानकारी (Additional Information)

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, KPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Next Story