Kanker News: 287 पदों पर होगा प्लेसमेंट कैंप, इच्छुक आवेदक बायोडाटा के साथ करें आवेदन
Kanker News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kanker News: एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर में 13 जून को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 287 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 212 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 15, मार्केटिंग के 03, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 03, बैंक मित्र के 50 और शिक्षक के 04 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में संविदा पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया है। दावा आपत्ति 6 जून तक आमंत्रित किया गया है। आवेदक जिला पंचायत कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट-रजिस्टर्ड डाक से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। पात्र अपात्र की सूची जिले की बेबसाइट gaurela-pendra-marwahi.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। पात्र-अपात्र सूची में दावा आपत्ति प्राप्त होने के बाद आवेदकों को चयन-साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
