Begin typing your search above and press return to search.

kanker news: 16 जनवरी को सरोना एवं धनोरा में काउंसलिंग कैंप का आयोजन

kanker news: 16 जनवरी को सरोना एवं धनोरा में काउंसलिंग कैंप का आयोजन
X
By NPG News

कांकेर। जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर के द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 32 कोर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। युवाओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी विकासखण्डो के क्लस्टरवार काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के विकासखण्ड कांकेर, कोयलीबेड़ा में अब तक हुए काउंसलिंग कैंप में 154 युवाओं में हिस्सा लिया है, जिसमें विकासखण्ड कांकेर के क्लस्टर कन्हारपुरी में 23, पीढ़ापाल में 30, कांकेर में 61 और बागोडार क्लस्टर में 40, कोयलीबेड़ा क्लस्टर में 44 छोटे कापसी में 67, बांदे में 28 और पखांजूर में 79 युवाओं ने विभिन्न कोर्स जैसे-टू-व्हीलर टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, हाउस किपिंग, ब्यूटीशियन, वेल्डिंग, ड्राईवाल फालसिलिंग, प्लंबिंग, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ऑफिस एडमिशट्रेशन, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, सुरक्षा गार्ड आदि कोर्स के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेकर अपना पंजीयन करवाये है। जिला प्रशासन के इस अनूठे पहल से युवाओं को काफी सुविधा हुई एवं युवतियॉ भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इसी तरह विकासखंड नरहरपुर के क्लस्टर जनपद पंचायत नहरपुर एवं उमरादाह के ग्राम पंचायत भवन में सरोना एवं धनोरा में 16 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन में काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Next Story