Begin typing your search above and press return to search.

Teaching Jobs 2025: स्पेशल टीचर की 3400+ वैकेंसी, सैलरी ₹92,300 तक, 12 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन | JSSC Special Teacher Vacancy 2025

Jharkhand Special Teacher Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी। इंटर और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए बड़ी भर्ती, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया यहां पढ़ें।

Teaching Jobs 2025: स्पेशल टीचर की 3400+ वैकेंसी, सैलरी ₹92,300 तक, 12 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन | JSSC Special Teacher Vacancy 2025
X
By Ragib Asim

JSSC Special Teacher Vacancy 2025: झारखंड में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका आ गया है। JSSC की ओर से Special Teacher Jobs 2025 के तहत 3400 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 12 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे और उम्मीदवार jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के जरिए इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य और स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्तियां होंगी। सैलरी ₹92,300 प्रति माह तक मिलेगी।

JSSC Special Teacher Vacancy 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती? | Jharkhand Teacher Jobs 2025

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस मेगा भर्ती में कुल 3451 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें 1 से 5 तक के लिए इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के 2399 पद, जबकि 6 से 8 तक के लिए मैथ्स एंड साइंस, सोशल साइंस और लैंग्वेज नॉलेज कैटेगरी में कुल 1052 पद शामिल हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी Special Education Teacher Vacancy है, जिससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Special Teacher Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

कक्षा 1 से 5 के विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के लिए उम्मीदवारों को 10+2 में 50% अंक के साथ दो वर्षीय D.Ed Special Education, या 12वीं के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा Special Education, या सामुदायिक पुनर्वास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य है। साथ ही RCI Registration और JETET पास होना जरूरी है। कक्षा 6 से 8 के पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ B.Ed Special Education, या B.Ed General के साथ RCI Approved Diploma अनिवार्य है।

Age Limit & Salary: कितनी होगी उम्र सीमा और पे-स्केल?

उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। पे-स्केल की बात करें तो इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य को ₹25,500 से ₹81,100 तथा स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य को ₹29,200 से ₹92,300 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। यह Jharkhand Teacher Govt Jobs 2025 को बेहद आकर्षक बनाता है।

Selection Process: कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी JSSC Special Teacher Recruitment 2025 Notification PDF में उपलब्ध है।

Application Details: कहां और कैसे करें आवेदन?

12 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिंक एक्टिव होगा। उम्मीदवार JSSC Special Teacher Vacancy 2025 Apply Online सेक्शन में जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आयोग की वेबसाइट पर सभी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story