Begin typing your search above and press return to search.

Job News: न्‍यायिक सेवा में नौकरी का मौका: आपके पास भी यह योग्‍यता तो तुरंत कर दें आवेदन, जानिये..पूरी प्रक्रिया

Job News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जारी की अधिसूचना, डीजे इंट्री लेवल के लिए 31 अगस्त शाम पांच बजे तक जमा करना होगा आवेदन, 10 नवंबर को होगी लिखित परीक्षा

Job News: न्‍यायिक सेवा में नौकरी का मौका: आपके पास भी यह योग्‍यता तो तुरंत कर दें आवेदन, जानिये..पूरी प्रक्रिया
X
By Sanjeet Kumar

Job News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक जज इंट्री लेवल भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 32 पदों पर भर्ती होगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया पूरी करते हुए जातिवार पद सीट आरक्षित कर दिया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त शाम पांच बजे तक तय की गई है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लिखित परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है। लिखित परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

ये है शर्त

0 कोई भी व्यक्ति सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा, जब तक कि वह -

0 भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

0 जिस वर्ष नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अर्थात 01/01/2024 को जनवरी के पहले दिन 35 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है और 45 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है।

0 एक उम्मीदवार जो वर्ष 2023 में यानी 01/01/2023 को नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र था, वह छत्तीसगढ़ के नियम 7 (1) के प्रावधानों के अनुसार विज्ञापन के खिलाफ आवेदन करने के लिए भी पात्र होगा। उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2006 के अनुसार।

0 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये है पे स्केल

संशोधित वेतनमान रुपये में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के पद के लिए 144840-194660 नए वेतन मैट्रिक्स के लेवल जे-5 के तहत उच्च न्यायिक सेवा के संवर्ग में अधिवक्ताओं (बार) से सीधी भर्ती द्वारा, इन पदों पर भर्ती और सेवा की शर्तें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती और शर्तें) द्वारा शासित होंगी। सेवा) नियम 2006 के अनुसार।

ऐसे होगी भर्ती

अनरिजर्वड-30

अनुसूचित जाति-02

अनुसूचित जनजाति-02

ओबीसी-02

वर्ष 2022 में भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक पद रिक्त रह गया था। इस पद भी इसी परीक्षा में भर्ती की जाएगी।





Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story