Job News: इन तीन जिलों में होगी भर्ती, बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का मिलेगा अवसर, आवेदन करने हो जाओ तैयार...
Job News: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती की जाएगी। पढ़ें लिखें युवा आवेदन कर सकते हैं।

Job News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है। यह भर्ती अलग-अलग पदों पर अलग-अलग जिलों में की जाएगी। नीचे देखें पूरी जानकारी....
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में ‘सपोर्ट पर्सन‘ के पदों पर होगी भर्ती
कोरिया जिले में बच्चों के संरक्षण और उनके कल्याण के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में ‘सपोर्ट पर्सन’ के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाइडलाइन के तहत की जा रही है।
जिला बाल संरक्षण इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व में 22 नवम्बर 2024 को जारी किए गए विज्ञापन के जवाब में अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे, जिसके कारण यह पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
इस भर्ती के तहत योग्य, अनुभवी और इच्छुक व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं / संगठनों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। आवेदन 5 मई 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के पास निर्धारित आवेदन प्रारूप में जिले में सपोर्ट पर्सन के रूप में इम्पैनल्ड होने की इच्छुक संस्थाएं या व्यक्ति निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://korea.gov.in/ और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सूचना पटल देखा जा सकता है।
अंबिकापुर विभिन्न पदों पर भर्ती
उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड संचालक आशीष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सेल्स एक्जीक्यूटिव के 04 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद एवं ट्रेनी इंजीनियर के 04 पदों पर भर्ती की जानी है।
इस हेतु शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर ज्ञान है। संभावित वेतन 8 हजार से 15 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद अंबिकापुर जिला सरगुजा के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।
जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दुर्ग निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती
दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित कुल 103 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।
महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई द्वारा डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आई.सी.यू. ईचार्ज, एक्स-रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, ओ.टी. टेक्निशिन, एम्बुलेंस ड्राईवर, सिक्युरिटी गार्ड एवं मेडिकल स्टोर हेतु 88 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। उक्त पर्दों हेतु निर्धारित योग्यता एम.बी.बी.एस./बी.ए.एम.एस./जी.एन.एम./बी.एस.सी. नर्सिंग/ डिप्लोमा इस एक्स-रे, लैब टेक्निशियन, ओ.टी. टेक्निशियन/10वी/12वी एवं स्नातक उत्तीर्ण है तथा वेतन 9500 रूपए से 55000 रूपए प्रतिमाह तक है।
रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (महिला) के 15 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। इस पद हेतु निर्धारित योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है। उक्त पद केवल स्नातक उत्तीण विवाहित महिला आवेदकों के लिए आरक्षित है। आवेदक को दुर्ग जिले का निवासी एवं स्वयं का वाहन होना आवश्यक है।
इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।