Begin typing your search above and press return to search.

Job News: इन जिलों में निकली कई पदों पर भर्ती, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मिलेगा रोजगार....

Job News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलग अलग जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Job News: इन जिलों में निकली कई पदों पर भर्ती, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मिलेगा रोजगार....
X
By Sandeep Kumar

Job News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अलग अलग जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।

नीचे देखें जिलेवार डिटेल्स...

कांकेर एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 दिसम्बर को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 421 रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 300 पद, सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पद, वेल्डर के 05, फिटर के 02, ग्राइंडर मेन के 01, प्रिंटर पावर कटिंग के 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 01, फिल्ड ऑफिसर के 50 और कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदक ई-रोजगार के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/ पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।

बालोद में 24 दिसंबर को होगा प्लेसमेंट कैंप

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में बुधवार 24 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 03 नियोजकों द्वारा लगभग 600 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एसआर हास्पिटल रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में मेडिकल आफिसर, डेंटिस्ट, डायलिसिस टेक, नर्सिंग स्टाफ, फिल्ड आॅफिसर, कार्पोरेट मैनेजर, जीएम मार्केटिंग, मल्टीपल वर्कर, कालेज प्रिंसिपल, लेक्चरर, आईटी इंचार्ज, गार्ड, लाइब्रेरियन, कुक, एकांउटेंट, आया, वेल्डर, फिटर के कुल 98 पद, एसआईएसएस दुर्ग में सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के कुल 481 एवं जिंदल स्टील एंड मशीन रायपुर में मैकेनिस्ट, टर्नरएवं वेल्डर के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

अम्बिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती

एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी केंन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती हेतु आवेदन पत्र 17 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 03 पदों पर पदों पर भर्ती की जानी है।

महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 06 के दुबे कॉलोनी आंगनबाड़ी केंन्द्र केदारपुर, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 03 गांधीनगर आंगनबाड़ी केंन्द्र बंगालीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद, रामानुज वार्ड क्र. 33 दर्रीपारा, आंगनबाड़ी केंन्द्र हरिजनपारा में 01 पद एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्र. 45 दर्रीपारा, आंगनबाड़ी केंन्द्र खरसिया नाका में 01 पद पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती है।

अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में जानकारी परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story