Begin typing your search above and press return to search.

Job News: 493 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर, 26 मई को करें आवेदन

Job News: युवाओं के लिए अच्छा मौका है। 493 पदों पर नौकरी निकली है। बेरोजगार युवा 26 मई को आवेदन कर सकते हैं।

Best Tourist Places to visit in Chhattisgarh :
X
By Sandeep Kumar

Job News: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कई पदों पर नौकरी निकली है। यह भर्ती प्लेसमेंट कैम्प के दौरा की जाएगी। जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के उददे्श्य से लाइवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में 26 मई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्राप्त 493 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

जिला रोेजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, बलौदाबाजार द्वारा वरिष्ठ इंजीनियर एवं इंजीनियर के 03 पद, शैक्षणिक योग्यता बीटेक केमिकल, उम्र 20 से 35 वर्ष, अनुभव 7 से 9 वर्ष, वेतन अनुभव एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित। कार्यक्षेत्र रिसदा प्लांट होगा। चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार द्वारा नर्स के 06 पद, शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिग/एएनएम/जीएनएम, डायलिसिस तकनीशियन के 01 पद, शैक्षणिक योग्यता तकनीशियन एवं अनुभव 0 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार से 20 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। स्वीगी लिमिटेड रायपुर द्वारा डिलिवरी एग्जिक्यूटिव के 100 पद, मैनेेजर के 01 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक एवं अनुभव 0 से 6 वर्ष, वेतन 15 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा वार्किग पार्टनर के 25 पद, एजेंट के 20 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 60 पद, मार्केटिंग के 15 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद, सर्वेयर के 25 पद, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर एवं अनुभव 0 से 10 वर्ष, उम्र 18 से 65 वर्ष, वेतन 10 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ होगा।

फिनोवा मेडोर्गा प्रा. लि. रायपुर द्वारा मदर केयर के 50 पद, बेबी केयर के 50 पद, केयर टेकर के 50 पद, एएनएम नर्स के 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 5वीं से नर्सिग एवं अनुभव 0 से 2वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 13 हजार से 15 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। शांता टेक्नो प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा मेकनिकल इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 10 पद, वेल्डर के 10 पद, इलेक्ट्रिशियन के 05 पद, हेल्पर के 10 पद, मार्केटिंग के 05 पद, मशीन ऑपरेटर के 10 पद, डाªइवर के 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई, बीटेक, एमबीए एवं हेवी लाइसेंस, अनुभव 6 माह से 10 वर्ष, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 10 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र उरला रायपुर होगा।

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story