Begin typing your search above and press return to search.

Job News: 13 हजार पदों पर होगी सरकारी भर्ती, सैलरी 20 हजार से शुरू...यहां करें आवेदन

Job News: 13 हजार पदों पर होगी सरकारी भर्ती, सैलरी 20 हजार से शुरू...यहां करें आवेदन
X
By NPG News

Job Desk News। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सराकर ने 13000 हजार सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

176 नगरीय निकायों में 13 हजार 184 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती 2018 के बाद अब की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन आॅनलाइन करना होगा। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 तक होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।

आयु सीमा में छूट के नियम, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष 5 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिला मूल निवासी के लिए 5 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 10 वर्ष दी गई है।

आवेदन शुल्क: आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 6000 रुपए फीस देनी होगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400 रुपए फीस देनी होगी।

सैलरी: अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। यानि कि मासिक वेतन कम से कम 20000 रुपए महीना होगा।

योग्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी राजस्थानी भी आनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त अधिकारी द्वारा दिया गया एक वर्ष के अनुभव का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई और सीवर आदि की सफाई करनी होगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन: सबसे पहले isg.urban.rajasthan.gov पर जाएं। इसके बाद यहां पर क्लिक करके sso.rajasthan.in पर जाएं। फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें। फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Next Story