Begin typing your search above and press return to search.

Job news: 13 फरवरी को कवर्धा जिले में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Job news: 13 फरवरी को कवर्धा जिले में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
X
By NPG News

कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 13 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नवकिसान बायो प्लॉटेक लिमिटेड, आर.के. पेट्रोल पंप के पास, अशोक नगर, सीपत रोड, बिलासपुर द्वारा पद सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वी कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रूपए 8,500-15,000, आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण पण्डरिया, पाण्डातराई, बोड़ला, कुण्डा, मरका, रवेली, जिला कबीरधाम) पर भर्ती किया जाना है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Next Story