Begin typing your search above and press return to search.

Job: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती, गरियाबंद, बस्तर समेत इन जिलों में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप, पढ़ें लिखे बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

Job: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई जिलों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Job: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती, गरियाबंद, बस्तर समेत इन जिलों में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप, पढ़ें लिखे बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
X
By Sandeep Kumar

Job: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी दी जाएगी। नीचे देखें जिलेवार जानकारी...

गरियाबंद में 519 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर, गरियाबंद में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होगा। इसमें सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस आर्य नगर कोहका भिलाई, स्वतंत्र माइक्रोफाईनेंस प्रा0 लि0 प्रोफेसर कालोनी रायपुर जैसे निजी प्रतिष्ठान शामिल होंगे। इसमें कुल 519 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, फिल्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, वेल्डर, फिटर, पेन्टर, क्रेन ऑपरेटर जैसे पद सम्मिलित हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास आवेदकों के लिए अवसर उपलब्ध रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (मूल एवं छायाप्रति सहित) लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष 07706-241269 एवं मोबाइल नंबर +91-9329559607 पर संपर्क कर सकते है।

बस्तर आईटीआई में 12 जनवरी को लगेगा मेगा प्लेसमेंट कैंप

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर जिले के तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। संस्था के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार 12 जनवरी को संस्था परिसर में एक दिवसीय ‘राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट कैंप’ का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा जिसमें आईटीआई के सभी व्यवसायों से उत्तीर्ण युवा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाग ले सकते हैं।

इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य आईटीआई पास कर चुके युवाओं का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीयन कराना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। शिविर में प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों का एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन भी मौके पर ही किया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों के संचालकों और प्रबंधकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

इस प्लेसमेंट कैंप का मुख्य आकर्षण देश की प्रतिष्ठित निर्माण कंपनी मुंबई द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया होगी। इस विशेष ड्राइव में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को पहले दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान उन्हें प्रतिमाह 18,000 रुपये का आकर्षक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने क्षेत्र के अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से अपील की है कि वे 12 जनवरी को समय पर उपस्थित होकर इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं।

एमसीबी बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस में विभिन्न पदों पर नियुक्ति

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने तथा हरित क्रांति की दिशा में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रथम एवं एकमात्र शासन से अधिकृत सोलर वेंडर बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस द्वारा जिले में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों, नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों, नगर पंचायत जनकपुर के सभी वार्डों तथा जिले की सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वार्ड में कार्य हेतु नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अंतर्गत वॉलंटियर, जिला समन्वयक, फील्ड स्टाफ एवं कॉल सेंटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक गूगल पर “BSPLSOLAR” सर्च कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा वेबसाइट www.bsplsolar.com पर विजिट कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

250 से अधिक पदों पर भर्ती

बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस, एमसीबी जिले का पहला अधिकृत एवं पंजीकृत सोलर वेंडर होने के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। कंपनी द्वारा जिले में 250 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती न केवल सोलर पैनल स्थापना एवं मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक होगी, बल्कि जिले में हरित ऊर्जा के विस्तार के साथ-साथ युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी माध्यम बनेगी।

बीजापुर प्लेसमेंट कैम्प

निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 04 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें महिला एवं पुरूष दोनो अभ्यर्थी के लिए यह अवसर प्रदाय किया जा रहा है। कार्य करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर +91-7985881475, +91-8319926968 में संपर्क कर सकते हैं तथा https:bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर, छत्तीसगढ़ के टेलीग्राम ग्रुप लिंक https:t.me@mplyoment_office_bijapur_cg में जुड़कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story