Begin typing your search above and press return to search.

Job Alert: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: 8वीं पास से लेकर इंजीनियर तक के लिए 346 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Job Alert: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने 346 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 31 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त थी, जिसे अब उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दिया गया है.

Job Alert: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: 8वीं पास से लेकर इंजीनियर तक के लिए 346 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
X
By Anjali Vaishnav

Job Alert: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने 346 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 31 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त थी, जिसे अब उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दिया गया है. आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट [mppgcl.mp.gov.in](http://mppgcl.mp.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.

पदों का विवरण और कुल पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान में कुल 346 रिक्तियों को भरा जाना है. इसमें सबसे अधिक 90 पद जूनियर इंजीनियर के लिए हैं, जिनमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स शाखाएं शामिल हैं. इसके अलावा प्लांट असिस्टेंट के 90 पद हैं, जहां मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों ट्रेड्स के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 73 पद रखे गए हैं, जिनमें भी विभिन्न तकनीकी शाखाओं से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड के 38 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 17 पद, शिफ्ट केमिस्ट के 13 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के 8 पद शामिल हैं. वहीं फायरमैन के लिए 6 पद, मेडिकल ऑफिसर और सिक्योरिटी ऑफिसर के 2-2 पद, पर्सनल ऑफिसर और स्टोर असिस्टेंट के भी 2-2 पद रखे गए हैं. वार्ड बॉय के 2 और वार्ड अया के 1 पद पर भी भर्ती होनी है.

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग तय की गई है. न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है, जो वार्ड अया जैसे पदों पर लागू होती है. प्लांट असिस्टेंट और सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं. जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए BE या B.Tech की डिग्री अनिवार्य है.

मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS के साथ मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए. ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों के लिए स्नातक डिग्री जरूरी है. वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करने के लिए हिंदी या अंग्रेजी में शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. कुछ पदों पर 3 से 5 वर्ष तक का अनुभव भी आवश्यक बताया गया है.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, मध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), दिव्यांगजन और महिला अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की नीति के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं SC, ST, OBC, EWS (नॉन क्रीमी लेयर) और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.

Next Story