Begin typing your search above and press return to search.

Job Alert: फिल्ड ऑफिसर के 115 पदों पर की जाएगी भर्ती, प्लेसमेंट कैंप का इस दिन होगा आयोजन...

Job Alert: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट इंस्टाॅलेशन एवं फिल्ड ऑफिसर के 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। युवाओं को नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Job Alert: फिल्ड ऑफिसर के 115 पदों पर की जाएगी भर्ती, प्लेसमेंट कैंप का इस दिन होगा आयोजन...
X

JOB

By Sandeep Kumar

Job Alert: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 115 पदों पर रोजगार देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 30 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मोबाइल नंबर 7587720774 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रमिन टैलेंट एवं स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन एवं फील्ड ऑफिसर/कलेक्शन ऑफिसर के 115 पद पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 30 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

रोजगार विभाग के नवीन निर्देशानुसार रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन वर्तमान में अनिवार्यतः ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाईन मेला/प्लेसमेंट कैम्प क्रिएट कर किया जा रहा है। इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आधार अपडेटेड जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है।

जिन आवेदकों का वर्तमान में जीवित रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है, वे ऑनलाईन रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन करने हेतु erojgar.cg.gov.in/ cg rojgar app के माध्यम से पहले रोजगार पंजीयन करना सुनिश्चित करें, तत्पश्चात मेला/प्लेसमेंट कैम्प हेतु उपलब्ध कराये गए लिंक में जाकर, रोजगार पंजीयन के आधार पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, या प्लेसमेंट कैंप में 30 दिसम्बर 2025 को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मोबाइल नंबर 7587720774 पर संपर्क कर सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प में निर्धारित दिनांक एवं स्थल में सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर रोजगार से जुड़ सकते हैं।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story