Begin typing your search above and press return to search.

Job Alert: बंपर पुलिस भर्ती का बिगुल, सरकार भरने जा रही है 22,500 खाली पद

Job Alert: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पदों को भरने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अगले तीन वर्षों में राज्य में 22,500 पुलिस पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

बंपर पुलिस भर्ती का बिगुल, सरकार भरने जा रही है 22,500 खाली पद
X
By Anjali Vaishnav

Job Alert: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पदों को भरने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अगले तीन वर्षों में राज्य में 22,500 पुलिस पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम को समय पर और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के लिए सरकार एक नया पुलिस भर्ती बोर्ड बनाएगी. पहले ये भर्तियाँ कर्मचारी चयन मंडल के जरिये होती थीं, लेकिन अब पुलिस विभाग खुद की जरूरतों के मुताबिक चयन प्रक्रिया करेगा.

20 हजार से ज्यादा पद खाली

डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में राज्य पुलिस विभाग में करीब 20 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. हाल ही में 7,500 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है, और अब हर साल इतने ही पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यानी तीन साल में कुल 22,500 पद भर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा राजधानी भोपाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में की, उन्होंने साफ किया कि भर्ती प्रक्रिया को तेज, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अलग बोर्ड की जरूरत थी, ताकि बार-बार रुकावट न आए.

कब और कैसे होंगी भर्तियाँ?

सरकार की योजना के मुताबिक, साल 2025 में भर्ती प्रक्रिया पुरानी व्यवस्था यानी कर्मचारी चयन मंडल के जरिये होगी. लेकिन 2026 से पूरी प्रक्रिया नया पुलिस भर्ती बोर्ड संभालेगा. इससे भर्ती में देरी की समस्या खत्म होने की उम्मीद है.

इस घोषणा के बाद से प्रदेश के युवाओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. खासकर वे युवा जो कई सालों से पुलिस की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अब एक स्पष्ट टाइमलाइन और बड़ी संख्या में अवसर मिलेंगे. सोशल मीडिया पर भी युवाओं में इस फैसले को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है.

शहीद परिवारों के लिए भी राहत

मुख्यमंत्री ने पुलिस, जेल और नगर सुरक्षा सेवा में शहीद हुए कर्मियों के परिवारों के लिए भी खास घोषणा की. अब उनके बच्चों और विधवाओं को स्नातक पाठ्यक्रमों में एक अतिरिक्त सीट पर आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को विशेष भत्ता और जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा.

Next Story