Begin typing your search above and press return to search.

Job Alert: 10 हजार पदों पर इस जिले में की जाएगी भर्ती, आठवीं पास को भी मिलेगा मौका...

Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में 10 हजार पदों पर नौकरी दी जाएगी। 8वीं-10वीं-12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।

Job Alert: 10 हजार पदों पर इस जिले में की जाएगी भर्ती, आठवीं पास को भी मिलेगा मौका...
X
By Sandeep Kumar

Job Alert: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बंपर भर्ती निकली है। राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में किया जाना है। इसके लिए निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे आईटी, कंप्यूटर, हॉस्पिटलिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस एवं एकाउंटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए नियोजक एवं सभी प्रतिभागियों को रोजगार विभाग की वेबसाइट ई रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।

कोरिया में 12 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप

कोरिया जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरिया द्वारा 12 अगस्त 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा।

इस कैंप में मेसर्स सीजी स्किल फाउंडेशन (सूरजपुर) द्वारा प्रोडक्शन सहायक के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और एमबीए निर्धारित की गई है।

चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार से 20 हज़ार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और नियुक्ति की शर्तों की पूर्ण जिम्मेदारी नियोजक संस्था की होगी। जिला रोजगार कार्यालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा। जो युवा इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि और समय पर कैंप में उपस्थित हों।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story